Chhattiagrah Latest News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नाले में डूबने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. बेलगहना पुलिस चौकी के प्रभारी राज सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि जिले के बेलगहना पुलिस चौकी के तहत भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर में दर्शन करने गए तीन बच्चों समेत चार लोगों की नाले में बहने से मौत हो गई. सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि मृतकों में दो बलौदाबाजार-भाटापारा जिले और दो बिलासपुर जिले के हैं. तीनों बच्चों के शव सोमवार रात को बरामद कर लिए गए, जबकि चौथे व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया है.
तेज बारिश से पहाड़ी का पानी नाले में आने से घटी घटना
बेलगहना पुलिस चौकी के प्रभारी राज सिंह ने बताया कि बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के बिटकुली गांव निवासी ध्रुव परिवार सोमवार को एक बस में सवार होकर भनवारटंक के मरही माता मंदिर में दर्शन करने आए थे. बस में ध्रुव परिवार के बिलासपुर निवासी सदस्यों सहित लगभग 40 लोग सवार थे. ये लोग सोमवार को देवी दर्शन के बाद शाम को लगभग चार बजे मुख्य मार्ग में खड़ी बस की तरफ पैदल लौट रहे थे, तब अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से आसपास की पहाड़ी का पानी तेजी से रास्ते में एक बरसाती नाले में आ गया. इसी समय तेज बहाव के बीच नाला पार करते समय चार लोग मितान ध्रुव (पांच वर्ष), गौरी ध्रुव (13 वर्ष) और बिलासपुर निवासी बलराम ध्रुव (45) और उनकी बेटी मुस्कान ध्रुव (13) नाले में बह गए.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या हुई दोगुनी, मंत्री केदार कश्यप बोले- मेहनत रंग लाई
अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और जिला प्रशासन के दल को घटनास्थल भेजा गया और बचाव कार्य शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों के शव सोमवार रात बरामद कर लिए गए थे, जबकि, बलराम ध्रुव का शव मंगलवार की सुबह 11 बजे बरामद किया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- जापान में CM साय: SAS सानवा कंपनी राज्य में करेगी निवेश, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रोसेसिंग में रोजगार के अवसर