Panchayat Chunav Results: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे आएंगे कल, 20 फरवरी को दूसरे चरण की वोटिंग 

CG Panchayat Chunav 2025 Results: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो गई है. अब इसके नतीजे कल 18 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Panchayat Election 2025 Results 1st Phase: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए छिटपुट विवाद के बीच पहले चरण की वोटिंग हो गई है. अब कल 18 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

रहा जबरदस्त उत्साह

पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेशभर के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में आज चुनाव हो गया है. गांव की सरकार बनाने के लिए नक्सल इलाका बस्तर से लेकर राजधानी रायपुर के आसपास के गांवों में काफी उत्साह देखा गया. ग्रामीणों ने लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अब इसके लिए नतीजे घोषित होने का प्रत्याशियों को इंतजार है.  

ये भी पढ़ें 

कल खुलेगा पर्चा 

इन पंचायतों में होने वाले चुनाव के बाद अब कल मंगलवार 18 फरवरी को पर्चा खुलेगा और 53 ब्लॉक की पंचायतों के लिए होने वाले चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. परिणाम से पहले प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. मतगणना स्थलों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दरअसल इन पंचायतों के लिए सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ है. अब दूसरे चरण की वोटिंग 20 फरवरी 2025 गुरुवार को होगी. 

ये भी पढ़ें Panchayat Chunav : पति के साथ बाइक पर बैठकर वोट देने पहुंचीं विष्णु कैबिनेट की मंत्री