छत्तीसगढ़ में फिर रेल हादसा! मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ट्रैक पर बिखरा कोयला

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेल हादसा सामने आया है. एमसीबी जिले के दर्रीटोला रेलवे स्टेशन के पास कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे ट्रैक पर कोयला बिखर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Train Accident: नवंबर 2025 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अब शनिवार को छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेल हादसे की खबर सामने आई है. एमसीबी जिले में दर्रीटोला रेलवे स्टेशन के पास कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर कोयला बिखर गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा‑तफरी का माहौल बन गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.

दर्रीटोला स्टेशन के पास हुआ हादसा

यह दुर्घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दर्रीटोला रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई. चिरमिरी से टाइगर हिल की ओर कोयला लेने जा रही मालगाड़ी क्रमांक एसजीएनई 125 अचानक पटरी से उतर गई. हादसा किमी 952/17 से 952/19 के बीच लाइन नंबर 4 पर हुआ, जहां मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए.

रेलवे ट्रैक पर फैल गया कोयला

पटरी से उतरते ही मालगाड़ी के डिब्बों में भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर बिखर गया. इसके चलते ट्रैक के आसपास का इलाका पूरी तरह कोयले से भर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.

मुख्य लाइन सुरक्षित, ट्रेनों का संचालन जारी

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना लाइन नंबर 4 पर हुई है, जबकि मुख्य लाइन पूरी तरह सुरक्षित है. इसी वजह से ट्रेनों की आवाजाही बंद नहीं की गई है और संचालन सामान्य रूप से जारी है. हालांकि, कुछ ट्रेनों के संचालन में देरी होने की संभावना जताई गई है.

Advertisement

जांच के आदेश, बहाली का काम शुरू

रेलवे प्रबंधन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए टीम भेजी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि दुर्घटना किन वजहों से हुई. फिलहाल मौके पर रेलवे का अमला राहत और बहाली कार्य में जुटा हुआ है, ताकि ट्रैक को जल्द से जल्द साफ कर सामान्य स्थिति बहाल की जा सके.