कांस्‍टेबल पत‍ि की मौत के बाद घर पर म‍िली पत्‍नी व बेटी की लाश, अब घर में बचा स‍िर्फ 13 साल का बेटा

छत्तीसगढ़ के बालोद में दिल दहला देने वाली घटना हुई. मृत कांस्टेबल की पत्नी निकिता पडौती और उसकी 10 साल की बेटी मृत पाई गईं. निकिता का शव फांसी के फंदे पर और बेटी का शव कमरे में मिला. पुलिस का अनुमान है कि निकिता ने अवसाद में आकर बेटी की हत्या के बाद खुदकुशी की. घर में अब सिर्फ 13 साल का बेटा बचा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के बालोद पुलिस थाना क्षेत्र के शिकारी पारा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां एक कमरे में मां-बेटी का शव मिला है. मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मां का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, जबकि बेटी का शव उसी कमरे में जमीन पर पड़ा था. पुलिस इसे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच रही है. सूचना मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.

बालोद पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान निकिता पडौती के रूप में हुई है. निकिता के पति रविशंकर पडौती दल्लीराजहरा थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. करीब दो साल पहले रविशंकर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद से निकिता अपने बच्चों के साथ अकेली रह रही थी और मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही थी.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के समय निकिता का 13 वर्षीय बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था, जबकि वह और उसकी 10 वर्षीय बेटी एक ही कमरे में थीं. सुबह बेटा उठा तो उसने देखा कि मां फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और बहन का शव बिस्तर पर पड़ा था. बच्ची का गला दबाया गया था.

पहले बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली

पुलिस का मानना है कि मानसिक अवसाद के कारण निकिता ने पहले बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली. हालांकि, वास्तविक कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा गया है. बालोद के शिकारी पारा इलाके में मां-बेटी की मौत से दीपोत्सव की खुशियों के बीच मातम पसर गया है. 

ये भी पढ़ें- Yamraj Mandir: ये है यमराज का इकलौता मंद‍िर, स्‍वर्ग में जाना है तो इस खास द‍िन आकर करें पूजा-अर्चना

Advertisement
Topics mentioned in this article