छत्तीसगढ़ में बाघ की संदिग्ध मौत ! अब 2 कर्मचारी हुए सस्पेंड

Tiger Death News : बैकुंठपुर - कोरिया जिले में बाघ की मौत के कारण का पता चल गया है. इधर, मामले में लापरवाही के चलते 2 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Photo : सांकेतिक - Pexels

Chhattisgarh Tiger Death : कोरिया वनमंडल के सोनहत रेंज में आठ नवंबर को एक बाघ का शव मिलने के बाद जांच का सिलसिला जारी है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि मामले में दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. लापरवाही बरतने पर बीट गार्ड और परिक्षेत्र सहायक पर कार्रवाई की गई है. जानकारी के लिए बता दें कि बैकुंठपुर- कोरिया जिले में बाघ की मौत का कारण कोरिया वन मंडल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ने जहर बताया है. मामले में वन विभाग की जांच में मृत बाघ की खाल,नाखून,दांत और सभी अंग सुरक्षित मिले हैं. किसी प्रकार का अंग-भंग नहीं पाया गया. बाघ के मौत के सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है. घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में गोमार्डा अभ्यारण्य के डॉग स्क्वायड टीम ने पतासाजी की.  

2 कर्मचारी हुए निलंबित

मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में वन विभाग ने बीट गार्ड और परिक्षेत्र सहायक को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक सरगुजा ने की. बाघ की मौत की गहन जांच की जा रही है, जिसमें गोमारडा डॉग स्क्वायड की टीम पिछले 4 दिनों से जुटी हुई है.

Advertisement

मौत को लेकर जांच जारी

बाघ के पगमार्ग और अन्य नमूने देहरादून भेजे गए हैं जबकि बिसरा फॉरेंसिक जांच के लिए बरेली के इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजा गया है. वन विभाग की संयुक्त टीम संदिग्ध ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में बाघ की मौत का कारण जहरखुरानी से होने की संभावना जताई गई है.

Advertisement

वन विभाग पर उठे सवाल

.... लेकिन इस घटना के बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्या वन विभाग अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा रहा है. देखना होगा कि बाघ की मौत की जांच कब पूरी होती है और क्या नई जानकारी सामने आती है. वन विभाग की जांच प्रक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें : 

जहर से बाघ की हुई मौत ! पोस्टमार्टम के बाद खुला राज, जांच कर रहे अफसर