रायपुर के आसमान में दिखा रहस्‍यमयी नजारा, UFO या एलन मस्क ने चलाई ‘तारों की ट्रेन’? देखें VIDEO

Chhattisgarh News: रायपुर के आसमान में ट्रेन जैसी चमकदार रोशनियां दिखीं, जिसे लोग UFO या Starlink Satellite बता रहे हैं. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोगों ने इसे Elon Musk Starlink Satellite Train माना है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raipur Chhattisgarh Video Video: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की रात आसमान में एक अनोखा और चमकदार दृश्य दिखाई दिया, जिसने शहरवासियों को हैरानी में डाल दिया. रात के समय आसमान में ट्रेन के डिब्बों जैसा दिखने वाला एक लंबा प्रकाशमय पैटर्न धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ नजर आया. कई मिनटों तक यह दृश्य साफ दिखाई देता रहा और अचानक ओझल हो गया. इस दृश्य को देखकर लोग दंग रह गए और कई लोगों ने इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. देखते ही देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

रायपुर में दिखा यह दृश्य अभी भी लोगों के बीच चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है. कोई इसे सैटेलाइट की श्रृंखला बता रहा है, तो कोई इसे UFO यानी अज्ञात उड़न वस्तु की संभावना से जोड़ रहा है. कुछ लोग इसे आकाशीय घटना मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे बाहरी दुनिया से जुड़ा रहस्यमयी संकेत बताकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. रायपुर वीड‍ियो नीचे देखें. 

पहले भी दिखा ऐसा नजारा

यह पहली बार नहीं है जब देश के आसमान में ऐसा अद्भुत दृश्य देखा गया हो. सितंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, लखीमपुर खीरी, राजस्थान के सीकर व लक्ष्मणगढ़ समेत कई क्षेत्रों में इसी प्रकार की चमकदार रोशनियों की कतार आसमान में उड़ती दिखाई दी थी. उस समय भी वीडियो वायरल हुआ था और लोगों ने इसे UFO, उल्का पिंड या किसी अंतरिक्ष यान से जोड़कर सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी थी. साल 2022 का वीड‍ियो नीचे देखें.

क्या है इसका सच?

उस समय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आसमान में दिखाई देने वाली ‘तारों की ट्रेन' दरअसल SpaceX की Starlink Satellite Series है, जिसे दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन Elon Musk लॉन्च कर रहे हैं.
Falcon-9 रॉकेट हर कुछ महीनों में इन सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में छोड़ता है. लॉन्चिंग के शुरुआती चरण में यह सैटेलाइट श्रृंखला कुछ समय तक पृथ्वी की निचली कक्षा (Low Orbit) में एक सीधी लाइन में दिखाई देती है, जिसके कारण यह नजारा बेहद रहस्यमयी लगता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर मीम्स और चर्चाओं की बाढ़

रायपुर में दिखाई दिए इस दृश्य के बाद अब सोशल मीडिया पर मीम्स, चर्चाओं और कयासों की बाढ़ आ गई है. कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में "एलियन की झांकी", "Elon Musk Internet Express" और "Space Train" नाम दे रहे हैं. 

Read Also: IND vs SA Tickets Booking: रायपुर वनडे मैच के लिए आज से टिकट बिक्री शुरू, 3 को भारत और दक्षिण अफ्रीका महामुकाबला, यहां से खरीदें टिकट