छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी, कैसे चला नंबर बढ़ाने का खेल? FIR के बाद आगे क्या?

Chhattisgarh police constable recruitment: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा लालबाग थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. NDTV से खास बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने क्या कहा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh police constable recruitment: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा लालबाग थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नंबरों की बढ़ोतरी की गई है. पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है. 

गौरतलब है कि राजनांदगांव जिले में 16 नवंबर से पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस बीच भर्ती  प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी सामने आई है. भर्ती प्रक्रिया के कई इवेंट्स में कुछ लोगों के नंबर बढ़ाने का मामला सामने आया है. हैदराबाद की एक कंपनी से टेक्निकल टीम के रूप में यहां काम किया जा रहा है. पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

Advertisement

क्या बोले एसपी? 

NDTV से खास बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि 16 नवंबर से पूरे राज्य भर में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें राजनांदगांव रेंज की जो भर्ती है वह राजनंदगांव आठवीं बटालियन में चल रही है. उन्होंने बताया, “हमने भर्ती का डाटा देखा तो हम लोगों ने उसमें पाया कि बहुत सारी एंट्री यहां ऐसी है जो गलत तरीके से दर्ज की गई है. हमने जब डाटा चेक किया तो उसमें विसंगति पाई गई. सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए जिसमें भी विसंगति पाई गई है. इसमें इवेंट एक ही कराया जा रहा है लेकिन डाटा ऑपरेटर के द्वारा फर्जी तरीके से उसमें मल्टीपल एंट्री डाली जा रही है, जो कि टाइमिंग टेक्नोलॉजी हैदराबाद की जो कंपनी है उसे यहां टेक्निकल के लिए भेजा गया है, उसके ऑपरेटर के द्वारा यह किया गया है. पूरी भर्ती की जांच की जा रही है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लालबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जांच जारी है.”

Advertisement

रमन सिंह ने कही ये बात

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर जिले के दौरे पर थे, जहां शहर के पेंड्री में उन्होंने गुरु घासीदास सतनाम भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो उसमें एफआईआर भी करें और कार्रवाई भी करें. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- ‘कलेक्ट्रेट में तोड़-फोड़ करके आना है…', कांग्रेस विधायक के बयान पर बवाल, Video वायरल, BJP फायर