Chhattiisgarh News: राहगीरों को पीटकर ये चार बदमाश बनाते थे वीडियो, अब पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज इलाके में बदमाश राहगीरों के साथ जमकर मारपीट के साथ ही लूटपाट को भी अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच भारी रोष और भय व्याप्त था. मामला तब और गंभीर हो गया, जब इन बदमाशों की ओर से बनाया गया वीडियो सामने आया था, जिसमें वे बेरहमी से लोगों को पीटते हुए दिख रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आम लोगों में दहशत का माहौल था. इसकी वजह वे चार बदमाश थे, जो दिनदहाड़े राहगीरों को अपना निशाना बना रहे थे. ये बदमाश न सिर्फ लोगों से लूटपाट और मारपीट करते थे, बल्कि अपनी इस करतूत का खुद वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर रहे थे, ताकि इलाके में उनकी धाक जम सके.

यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज का है. यहां इन बदमाशों ने राहगीरों के साथ जमकर मारपीट के साथ ही लूटपाट को भी अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच भारी रोष और भय व्याप्त था. मामला तब और गंभीर हो गया, जब इन बदमाशों की ओर से बनाया गया वीडियो सामने आया था, जिसमें वे बेरहमी से लोगों को पीटते हुए दिख रहे थे.

खबर के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

एनडीटीवी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद खबर का असर भी हुआ. दरअसल, एनटीवी की खबर के बाद फिंगेश्वर पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद पुलिस ने तेजी से काम करते हुए इस मामले में शामिल चारों मुख्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम मोती राज साहू, थनेश साहू, बादशाह खान और अशफ़ाक कुरैशी हैं.

बदमाशों की हेकड़ी निकालने के लिए निकाला जुलूस

इन बदमाशों की ओर से फैलाई गई दहशत को खत्म करने और जनता के मन से खौफ निकालने के लिए फिंगेश्वर पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया. पुलिस ने इन चारों गिरफ्तार आरोपियों का सरेआम जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान पुलिस ने इन बदमाशों से ऊंची आवाज में नारे भी लगवाए. आरोपियों को यह कहते हुए चलना पड़ा कि लूट करना पाप है, कानून हमारा बाप है. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस के इस कदम की सराहना की है. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Topics mentioned in this article