रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए छत्तीसगढ़ के दो अफसर, वर्क ऑर्डर के एवज में मांगे 11 हजार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. चिरमिरी एसईसीएल के जीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अंबिकापुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. चिरमिरी एसईसीएल के जीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अंबिकापुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. 

अंकित मिश्रा, निवासी आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रगढ़ ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एसईसीएल में ठेकेदारी का कार्य करता है और उसे जीएम कार्यालय चिरमिरी से निर्माण कार्य का एक टेंडर प्राप्त हुआ था. लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ. जब मिश्रा ने इस संबंध में एसईसीएल के इंजीनियरिंग असिस्टेंट संजय कुमार सिंह से संपर्क किया, तो उसने वर्क ऑर्डर जारी करने के लिए 11,000 रुपये की रिश्वत मांगी. मिश्रा रिश्वत देने के बजाय आरोपियों को पकड़वाना चाहता था, जिसके बाद उसने एसीबी से संपर्क किया. 

एसीबी ने किया ट्रैप

शिकायत की पुष्टि के दौरान, आरोपी संजय कुमार सिंह ने मिश्रा से 7,000 रुपये खुद लेने और बाकी 4,000 रुपये कार्यालय अधीक्षक व्ही. श्रीनिवास को देने को कहा. एसीबी ने शिकायत सत्यापन के बाद ट्रैप प्लान तैयार किया.

आज, 21 नवंबर 2024 को आयोजित ट्रैप के दौरान, संजय कुमार सिंह को 7,000 रुपये और वी श्रीनिवास को 4,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

घरों की तलाशी और आगे की कार्रवाई

एसीबी टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 12 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. डीएसपी एसीबी प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि अंकित मिश्रा ने शिकायत की थी कि चिरमिरी जीएम कार्यालय में ₹1.7 लाख के टेंडर का वर्क ऑर्डर जारी करने के लिए संजय मिश्रा और उनके सहायक संजय कुमार सिंह ने ₹11,000 की मांग की. बिना पैसे दिए काम न होने की बात कही गई। शिकायत पर कार्रवाई जारी है. 

ये भी पढ़ें- मां ने ही चार माह के जुड़वा बेटे-बेटियों को पानी में डूबाकर मार डाला! पिता ने बताई ये कहानी

Advertisement


 

Topics mentioned in this article