Gariaband Nikay Chunav Result 2025: गरियाबंद नगर पालिका चुनाव (Nagar Palika Chunav Result) के नतीजे सामने आ गए हैं. इस बार मुकाबला सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं, बल्कि निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बाजी पलटने में अहम भूमिका निभाई है. भाजपा के रिखी राम यादव ने कांग्रेस के गेंदलाल सिंह को 164 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की.
यादव को कुल 3422 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सिंह 3258 वोट ही जुटा सके. असली कहानी इन आंकड़ों से कहीं ज्यादा दिलचस्प है, क्योंकि कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह भीतरघात और बागी उम्मीदवार बने. गरियाबंद में 9 पार्षद भाजपा और चार पार्षद कांग्रेस के जीते हैं. वहीं, दो पार्षद निर्दल जीते हैं. इसके साथ ही जीत के साथ मिठाइयां बांटने की तैयारी की जा रही है.
चुनाव परिणाम में भाजपा-कांग्रेस और निर्दलयी कहां?
1. भाजपा की रणनीति: भाजपा ने कई वार्डों में जबरदस्त पकड़ दिखाई. वार्ड 10 और 11 में भाजपा प्रत्याशियों ने एकतरफा जीत दर्ज की, जिससे पार्टी का मनोबल ऊंचा रहा.
2. कांग्रेस में फूट: कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण पार्टी में गुटबाजी और बागी उम्मीदवार बने. वार्ड 2 और वार्ड 12 में निर्दलीयों की जीत ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया.
3. निर्दलीयों का असर: कई वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने खेल बिगाड़ दिया. वार्ड 2 और वार्ड 12 इसका बड़ा उदाहरण हैं, जहां कांग्रेस के प्रत्याशी निर्दलीयों से हार गए.
अब आगे क्या?
भाजपा के लिए चुनौती: अब नगर पालिका में भाजपा को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. चुनाव जीतने के बाद असली परीक्षा विकास कार्यों की होगी.
कांग्रेस के लिए सबक: कांग्रेस को अब आत्ममंथन करना होगा। यदि पार्टी अपनी गुटबाजी और संगठनात्मक कमजोरी को नहीं सुधारती, तो आने वाले चुनावों में भी उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
अब देखना यह होगा कि क्या भाजपा अपने वादों को पूरा करेगी या कांग्रेस वापसी की रणनीति तैयार करेगी?