Chhattisgarh News Today: NIA की नक्सल पर कार्रवाई, ट्रैक्टर पलटने से तीन छात्रों की मौत... और BJP ने बागियों को निकाला, पढ़ें बड़ी खबरें

Chhattisgarh News Today Update 5 February 2025: छत्तीसगढ़ में आज कई बड़ी खबरें सामने आईं, जो सुर्खियों में रहीं. धमतरी जिले में तीन छात्रों की मौत ने झकझोर दिया. वहीं, एनआईए ने 4 नक्सल सहयोगी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पढ़ें आज की खबरें...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में बुधवार (5 फरवरी) आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. जो दिनभर चर्चा का विषय बनी रहीं. बालोद जिले में बीजेपी ने 23 बागी नेताओं पर कार्रवाई की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कांकेर में चार नक्सल सहयोगी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. वहीं, धमतरी जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से तीन छात्रों की मौत हो गई. जानिए छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें...


दंतेवाड़ा में 5 महिला समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर

लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिले में 5 महिला नक्सलियों समेत 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों के दरभा डिवीजन में सक्रिय मलांगीर एरिया कमेटी के बुरगुम में एक्टिव 5 महिला मावोवादी सहित कुल 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. यह नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है.

पत्रकार के मुख्य आरोपी की रिमांड बढ़ाई

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर समेत सभी आरोपियों की रिमांड 15 दिन और बढ़ाई गई है. इसके साथ ही PWD के SDO राजकुमार सिन्हा की जमानत याचिका भी खारिज है.

धमतरी में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत

धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चर्रा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बीच सड़क पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान तीन छात्रों की मौत हो गई.

Advertisement

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन सत्यनारायण शर्मा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणापत्र में तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्यकरण की विषेश पहल, घाटों एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाए जाएंगे और शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस ने कई और भी वादे किए हैं.

एनआईए की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के कांकेर में NIA ने कार्रवाई करते हुए 4 नक्सल सहयोगी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. एनआईए की जांच में पता चला है कि अनीश खान उर्फ ​​अन्नू खान उर्फ ​​अज्जू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंह हिडको और रघुवीर लंबे समय से नक्सल संगठन के सदस्यों को शरण देने और उन्हें रसद सहायता प्रदान करने में शामिल थे.

Advertisement

23 बागी छह वर्षों के लिए निष्कासित

बालोद जिले में बीजेपी ने 23 नेताओं को अगले 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दरअसल, ये सभी पार्टी विरोधी कार्य और बागी होकर नगरीय निकाय चुनाव में रणनीति बिगाड़ रहे थे. यह कार्रवाई  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने किया है.