बीजापुर में नक्सलियों ने फिर ग्रामीण को बनाया निशाना, दी दर्दनाक सजा

Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक 48 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी, जिस पर पुलिस मुखबिर होने का संदेह था. घटना हल्लुर गांव में हुई और नक्सलियों ने एक नोट छोड़कर दावा किया कि पीड़ित पुलिस का मुखबिर था. पुलिस ने हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने एक 48 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बता दें कि इलाके में एक ओर जहां नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है, वहीं नक्सल गतिविधियों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. 

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के एक समूह ने गुरुवार शाम को मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्लुर गांव के निवासी सुक्कू हपका को उसके घर से अगवा कर लिया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बाद में व्यक्ति का शव इलाके में लावारिस हालत में मिला। 

ग्रामीण को बताया पुलिस का मुखबिर

अधिकारी ने बताया कि सुबह पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम को घटनास्थल पर माओवादियों की भैरमगढ़ क्षेत्र समिति द्वारा जारी एक पर्चा मिला, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पीड़ित पुलिस का मुखबिर था. उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है. पुलिस के अनुसार, पिछले साल बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 68 नागरिक मारे गए हैं. 

यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: 13 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली तलाशी, जानिए सर्चिंग टीम को क्या कुछ मिला

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG BJP: किरण देव सिंह की हुई ताजपोशी, दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले जगदलपुर MLA के बारे में जानिए सब

Topics mentioned in this article