Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोनकेल चराईखारा में तंबाखू को लेकर हुआ विवाद मंगलवार को एक युवक की जान ले गया. अशोक राम (35) की उसके साथी संदीप एक्का (35) ने मारपीट कर हत्या कर दी. नारायणपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी कर ली है.
जानकारी के अनुसार, 18 नवंबर 2025 की शाम को दोनों गांव के एक व्यक्ति के घर के आंगन में आग ताप रहे थे. इसी दौरान आरोपी संदीप ने अशोक से तंबाखू मांगा. अशोक ने मना करते हुए कहा कि वह रोज-रोज तंबाखू नहीं दे सकता. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.
विवाद के बाद जब अशोक अपने घर जाने लगा, तो आरोपी उसके पीछे पहुंचा और घर पर ही हाथ-मुक्का व लात से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा.
रात में दर्द से कराह रहे अशोक को अगले दिन सुबह परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. सरपंच व ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप एक्का के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) और 332(A) के तहत अपराध दर्ज कर लिया.
शव का पोस्टमार्टम कराने पर डॉक्टरों ने मौत का कारण मारपीट से आई गंभीर चोटें बताया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में हुई मारपीट से युवक की मौत हो गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.