छत्तीसगढ़ में छिपा है खूबसूरत गांव, विदेश से भी घूमने आते हैं लोग, यहां जन्नत का होगा एहसास

Chhattisgarh Best Tourism Village: छत्तीसगढ़ में एक बेहद ही खूबसूरत गांव है, जहां विदेश से भी पर्यटक घूमने आते हैं. वहीं इस खूबसूरत गांव को साल 2023 में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के लिए रजत पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Most Beautiful Village: छत्तीसगढ़ प्राकृतिक विविधता, सांस्कृतिक और पारंपरिक इतिहास के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यह एक ऐसा राज्य है, जो जंगलों से घिरा हुआ है. छत्तीसगढ़ घूमने-फिरने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है, यहां पर कई ऐसे जगह हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस है. यहां विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए आते हैं. 

छत्तीसगढ़ में है भारत का सबसे सुंदर गांव

छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र भी बेहद खूबसूरत है. यहां एक ऐसा गांव भी है, जिसकी खूबसूरती देखने पर्यटक देश-विदेश से आते हैं. हम बात कर रहे हैं खूबसूरत सरोधा-दादर गांव की, जो छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में स्थित है. यहां आने पर पर्यटकों को जन्नत जैसा एहसास होता है. साल 2023 में इस गाांव को सर्वश्रेष्ठ ग्राम का भी पुरस्कार भी मिल चुका है.

सरोधा-दादर में होता है जन्नत का एहसास

यह गांव कबीरधाम जिले से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सरोधा-दादर में शिमला और मसूरी जैसे ठंड का एहसास होता है. दरअसल, कबीरधाम जिला छत्तीसगढ़ के मैकल पर्वत की तलहटी (foothills) पर बसा हुआ है, जिसकी वजह से यहां का मौसम ठंडा रहता है. सरोधा-दादर के पास चिल्फी घाटी है जिसे 'छत्तीसगढ़ का कश्मीर' भी कहा जाता है.

वॉच-टॉवर से ले सकते हैं पर्वत और घाटी के सुन्दर दृश्य का आनंद

बता दें कि सरोधा-दादर और पीड़ाघाट के पास एक वॉच-टॉवर भी बनाया गया है, जहां से सैलानी पर्वत और घाटी के सुन्दर दृश्य का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा पर्यटक पहाड़ों पर ट्रैकिंग और कैंपिंग का मजा ले सकते हैं. सबसे खास यहां की आदिवासी संस्कृति है, जो विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

Advertisement
सरोधा दादर गांव में हर साल इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका से पर्यटक घूमने आते हैं.

ठंड के मौसम में यहां का तापमान कभी कभी शून्य से नीचे भी चला जाता है. सरोधा दादर गांव की हरियाली और नजारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. बता दें कि यहां रहकर टूरिस्ट  प्रकृति के आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी करीब से जानने का मौका मिलता है.

  

विदेशी पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षक है एथनिक रिसॉर्ट

सरोधा दादर गांव में टूरिस्ट के रूकने के लिए बेहतर इंतजाम है. यहां छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने लगभग 11 एकड़ जमीन पर एक खास रिसॉर्ट बनवाया है, जिसका नाम 'बैगा एथनिक रिसॉर्ट' है. इस एथनिक रिसॉर्ट में आपको इको-फ्रेंडली घर मिल जाएंगे, जिसे 'इको लॉग हट्स' कहते हैं. यहां खाने-पीने के लिए एक कैफेटेरिया भी दिया गया है, जहां पर्यटकों पारंपरिक भोजन मिलता है. 

Advertisement

यहां स्थानीय ग्रामीण शैली में 10 आर्टिजन हट्स, एक हस्तशिल्प विक्रय सेंटर, एक इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मुक्ताकाश मंच का निर्माण किया गया है. वहीं एडवेंचर टूरिज्म के लिए टेंट प्लेटफॉर्म भी बनाए गए हैं. पर्यटक यहां अपने टेंट लगाकर रूक सकते हैं. 

मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम अवॉर्ड

साल 2023 में देश भर के पर्यटन ग्रामों की प्रतियोगिता में सरोधा-दादर को सर्वश्रेष्ठ ग्राम के रूप में चुना गया था. केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा सरोधा-दादर गांव को राष्ट्रीय स्तर पर रजत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम (Best Tourist Village) का पुरस्कार से नवाजा था. सरोधा-दादर को देश भर के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 795 गांवों में से चुना गया था.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP की इस नदी में रहती है मगरमच्छों और घड़ियालों की फौज, किनारे जाने से डरते हैं लोग! हड्डियां मिलना हो जाता दुर्लभ