Chhattisgarh Mining Conclave 2025: छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन रविवार, 5 अक्टूबर को नवा रायपुर में किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ में माइनिंग डेवलपमेंट और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. नवा रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में खनन विशेषज्ञों, कारोबारियों और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की है.
DMF 2.O पोर्टल और खनिज ऑनलाइन पोर्टल 2.O लॉन्च
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर दो महत्वपूर्ण पोर्टल लॉन्च किए. DMF 2.O पोर्टल और खनिज ऑनलाइन पोर्टल 2.O ( DMF 2.O Portal and Mineral Online Portal 2.O launched). इन पोर्टलों के जरिए डीएमएफ और खनिज से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहल पारदर्शिता और जनभागीदारी को बढ़ाएगी.
रेत नीति 2025 लॉन्च
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार, कोल इंडिया लिमिटेड और आईआईटी धनबाद के बीच महत्वपूर्ण समझौता हुआ. रेत आवंटन को लेकर भी केंद्र सरकार के एक उपक्रम के साथ एमओयू साइन किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रेत नीति 2025 को भी लॉन्च किया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा माइनिंग कॉनक्लेव नौ साल बाद आयोजित हो रहा है, जिसमें सकारात्मक चर्चा हुई और बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया है.
कांग्रेस पर सीएम साय का तंज
पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बिहार का सीनियर परीक्षक बनाए जाने पर मुख्यमंत्री साय ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता है, जहां-जहां राहुल गांधी और भूपेश बघेल जाते हैं, वहां कांग्रेस का क्या हश्र होता है, सबको मालूम है.
ये भी पढ़े:Boat capsized: सूरजपुर के महान नदी में समा गई नाव, आधा दर्जन लोग थे सवार, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान