Amit Baghel Surrender News: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (Chhattisgarh Karanti Sena) के प्रमुख अमित बघेल (Amit Baghel) शुक्रवार को कर सरेंडर सकते हैं . इस संबंध में गुरुवार को एक वीडियो जारी कर उन्होंने खुद ही जानकारी दी. गौरतलब है कि अमित बघेल के विवादित टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में एफआईआर दर्ज है. रायपुर पुलिस ने अमित बघेल को फरार घोषित कर 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सर्व छत्तीसगढ़िया समाज की यात्रा में शामिल होने के बाद वे सरेंडर कर सकते हैं. हालांकि, रायपुर पुलिस अमित बघेल को यात्रा में शामिल होने से पहले गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
अग्रवाल सिंधी समाज के धर्मगुरु पर की थी विवादित टिप्पणी
अमित बघेल के समर्थकों की ओर से जारी एक वीडियो के अनुसार अमित बघेल शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को एक कार्यक्रम में शामिल होंगे उसी दौरान वे पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि वे पहले सर्व छत्तीसगढ़िया समाज की यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद पुलिस के सामने उनकी सरेंडर की योजना है. रायपुर पुलिस ने उन्हें फरार घोषित करते हुए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. गौरतलब है कि अमित बघेल पर अग्रवाल और सिंधी समाज के धर्मगुरु पर अभद्र टिप्पणी का आरोप है.
जोहार पार्टी के संस्थापक हैं अमित बघेल
जोहार पार्टी के संस्थापक अमित बघेल के खिलाफ मामला तब तूल पकड़ा, जब हाल ही में अमित बघेल ने सोशल मीडिया पर अग्रवाल और सिंधी समुदाय को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. अमित बघेल ने भगवान झूलेलाल और महाराजा अग्रसेन जैसे पूजनीय व्यक्तित्वों के प्रति आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिसके बाद सिंधी और अग्रवाल समुदायों में भारी आक्रोश फैल गया और समाज ने प्रदर्शन कर Gvkr गिरफ्तारी की मांग की थी. इस दौरान, कई सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किए और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद अमित बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली सहित कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें- झूठे निकले वादे... साय सरकार के 2 साल पर कांग्रेस ने उठाए ये सवाल; कहा- BJP है धोखा
विवादों से हैं पुराना नाता
अमित बघेल का विवादों से पुराना नाता रहा है. वे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के संस्थापक प्रमुख हैं. स्थानीय मुद्दों, आरक्षण, पहचान और सांस्कृतिक राजनीति पर मुखर रहने के कारण वे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फॉलोइंग है, लेकिन उनके उग्र बयानों की वजह से कई बार कानूनी विवादों में भी घिर चुके हैं. अब पुलिस की नजर उनके संभावित सरेंडर पर टिकी हैं. हालांकि, पुलिस उनकी यात्रा में शामिल होने से पहले ही गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Success Story: गरीबी को मात देकर डिप्टी कलेक्टर बनीं मोना दांगी, 1 ही साल में क्रैक कीं 4 परीक्षाएं