Chhattisgarh IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में एक बार तबादला एक्सप्रेस चली है. 41 IAS के तबादलों के बाद 20 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. इसके लिए रविवार को आदेश जारी कर दिया गया है. 20 आईपीएस के तबादले में पवन देव से लेकर अंकित गर्ग, ध्रुव गुप्ता, दीपक कुमार झा से लेकर विजय पांडे तक शामिल हैं.
जानें किसे कहां मिली नई तैनाती
1992 बैच के पवन देव को छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है. 2004 बैच के अंकित कुमार गर्ग को एसआईबी में आई जी बनाया गया. 2005 बीच के आईपीएस ध्रुव गुप्ता को आईजी सीआईडी और 2007 बैच के दीपक कुमार झा को सरगुजा रेंज का आईजी बनाया गया है.
इसके अलावा 2007 बैच के अभिषेक शांडिल्य राजनांदगांव रेंज के आईजी बने. वहीं आईपीएस आजाद शत्रु बहादुर सिंह को गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय में डीआईजी पद मिला है.
इन IPS अधिकारियों का तबादला
1. विवेक शुक्ला- एसपी सीआईडी
2. राजेश कुमार अग्रवाल- सरगुजा एसपी
3. विजय अग्रवाल- दुर्ग एसपी
4. जितेंद्र शुक्ला- पांचवी वाहिनी छ्सबल जगदलपुर
5. भावना गुप्ता- एसपी बलौदा बाजार
6. सूरज सिंह- एसपी धमतरी
7. त्रिलोक बंसल- एसपी एसटीएफ
8. लक्ष्य शर्मा- एसपी खैरागढ़
9. अंजनैय वार्ष्णेय- एसपी सारंगढ़ बिलाईगढ़
10. पुष्कर शर्मा- सपा सेनानी वाहिनी माना
11. योगेश कुमार पटेल- एसपी बालोद
12. एस आर भगत- एसपी गौरेला पेंड्रा मरवाही
13. विजय पांडे- एसपी जांजगीर चांपा बनाया गया.
ये भी पढ़े: Chhattisgarh Weather Update: गरियाबंद में आंधी चलने की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट