छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार जल्द, 30 जुलाई को दिल्ली जाएंगे CM साय, गृह मंत्री से मुलाकात के बाद लगेगी मुहर?

Delhi Tour of CG CM: आगामी 30 जुलाई को सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना होंगे. दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम साय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ सीएम इस दौरा अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Vishnu deo Sai Delhi tour to finalize CG cabinet expansion

CG Cabinet Expension: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पिछले काफी समय सेअटका पड़ा है. छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय एक बार दिल्ली के दौरे पर जा रहे हैं और अटकलें हैं कि इस बार सीएम साय दिल्ली एक सूत्रीय एजेंडे यानी कैबिनेट मंत्रिंडल विस्तार को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

आगामी 30 जुलाई को सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना होंगे. दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम साय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ सीएम इस दौरा अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-शातिर ठग ने दक्षिणा का दिखाया सब्जबाग, 21 पुरोहितों के साथ किया ठगी का अनुष्ठान, फिर मोबाइल बंदकर हुआ फरार

दिल्ली दौरे में सीएम छत्तीसगढ़  सांसदों के साथ करेंगे रात्रि भोज

रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम साय दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में सभी सांसदों के साथ रात्रि भोज में शामिल हो सकते हैं. छत्तीसगढ़ से जीतकर आए 10 बीजेपी सांसदों में एक सांसद तोखन साहू मोदी सरकार 3.0 में मंत्री हैं. 

दिल्ली दौरे से छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार की अटकलें हुई तेज

छत्तीसगढ़ सीएम के दिल्ली दौरे से छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सी मुलाकात कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-नहीं काम आया रसूख, BJP नेत्री के बेटे शिब्बू यादव को प्रशासन ने किया जिला बदर, 4 जिलों में नहीं मिलेगी एंट्री

माना जा रहा है दिल्ली के दो दिनों के प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी के गठन और संगठनात्मक नियुक्तियों पर भी चर्चा कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-Vegetable Price Hike: बाजार में 1200 रुपए प्रति किलो बिक रही ये सब्जी! नाम सुनकर दंग रह जाएंगे आप?

छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में बदलाव पर चर्चा की है संभावना

राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माने जा रहे दिल्ली दौरे पर सीएम साय छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है. इनमें बीजेपी नड्डा के साथ राज्य में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार,निगम-मंडलों और आयोगों में शेष पदों की नियुक्ति सहित प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा अहम हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री के साथ भी हो सकती है सीएम साय की मुलाकात

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे की अंतिम रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है, लेकिन अटकलें हैं कि दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. सीएम साय प्रधानमंत्री मोदी से भेंट के दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, केंद्र-राज्य समन्वय और नक्सल समस्या से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-SC Hearing: विजय शाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बयान देकर बुरे फंसे थे मंत्री

Advertisement