Chhattisgarh Election 2023: प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, महिला वोटर्स को साधने की तैयारी में कांग्रेस

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार-प्रसार जोरों पर है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे BJP और काग्रेस के नेताओं का दौरा बढ़ते जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Priyanka Gandhi पहली बार बिलासपुर दौरे पर

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav) के लिए पहले चरण की मतदान 07 नवंबर को है. ऐसे में प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) सोमवार, 30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी. प्रियंका गांधी खैरागढ़ और बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी. बता दें कि प्रियंका इस रैली के बहाने बिलासपुर संभाग के 25 सीटों पर महिला वोटर्स को साधने की तैयारी में है. 

प्रियंका गांधी के दौरे का शेड्यूल

प्रियंका गांधी आज दोपहर 12.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा में दोपहर 1.15 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेगी. फिर दोपहर 3.15 बजे बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद प्रियंका शाम 5 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

प्रियंका के साथ सीएम भूपेश भी जनसभा में होंगे शामिल

बिलासपुर में हेने वाली चुनावी सभा में प्रियंका गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, PCC अध्यक्ष दीपक बैज, सहप्रभारी विजय जांगिड़, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

बिलासपुर प्रवास पर पहली बार आ रही प्रियंका गांधी

इससे पहले प्रियंका गांधी 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर थीं. दरअसल, प्रियंका कांकेर के गोविंदपुर मैदान में हुए पंचायती राज्य एवं नगरीय निकाय सम्मेलन में शिरकत की थीं. इस दौरान 866 करोड़ रुपए के 518 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया था. इसके पूर्व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 सितंबर, 2023 भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में शिरकत की थीं. वहीं 13 अप्रैल, 2023 को बस्तर में सभा कर चुकी हैं. इसके पूर्व कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में रायपुर आई थीं.

Advertisement