Congrtess Protest in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना में कटौती और महंगी बिजली दरों के विरोध में जिला कांग्रेस ने बिजली ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘बिजली चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाए. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और बिजली विभाग में तालाबंदी करने पहुंचे. इस दौरान, पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी.
इस प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार जनता से वादाखिलाफी कर रही है. एक तरफ महतारी वंदन योजना के नाम पर खुशियां बांटने की बात कहती हैं. वहीं, दूसरी ओर बिजली बिल के नाम पर जनता की जेब काटी जा रही है. सरकार बताएं कि आखिर कब तक जनता को अघोषित कटौती और महंगी बिजली का दंड झेलना पड़ेगा?
यह भी पढ़ें- Amit Shah Bastar Speech: बस्तर में नक्सलियों को अमित शाह की दो टूक, बोले-पहले हिंसा छोड़ो तभी होगी बात
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि जहां एक ओर आम जनता महंगी बिजली से परेशान है. वहीं, दूसरी और उद्योगपतियों को सस्ती बिजली दी जा रही है. यह सरकार गरीब विरोधी और पूंजीपतियों की सरकार बन चुकी है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जनता की आवाज है, जब तक हर घर को बिजली के बढ़े हुए दरों से राहत नहीं मिल जाती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ की 65 लाख महिलाओं को दी बड़ी सौगात, खातों में ट्रांसफर किए 606.94 करोड़ रुपये