CM Sai on Budget 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को पेश हुए केंद्रीय बजट की सराहना की. उन्होंने कहा कि "केंद्रीय बजट 2025-26" में नरेंद्र मोदी का वह वचन फिर से पूरा हुआ है कि जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हे मोदी जी पूछते हैं. सीएम ने कहा कि समाज के मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक है. यह भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज है. स्वतंत्र भारत के इतिहास के चंद ऐतिहासिक बजटों में से यह एक है.
सीएम साय ने कहा कि देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है, जिसकी कल्पना भी लोगों को नहीं थी. कांग्रेस की सरकार में जहां सालाना 2 लाख रुपए की आय पर टैक्स लगता था, मोदी जी की सरकार में सालाना 12 लाख रुपए की आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह देश-प्रदेश के करोड़ों मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाने वाला फैसला है.
‘किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियां'
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियां बनाई हैं. बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये करने का निर्णय, किसानों की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. भारत के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 200 डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना व अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की 36 जीवन रक्षक दवाइयों को पूरी तरीके से टैक्स में छूट दे दी गई है, ऐसे संवेदनशील निर्णय पर हम मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं.
‘3 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से सहृदय आभार'
यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं को समर्पित बजट है. इस सर्वसमावेशी बजट के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का 3 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से सहृदय आभार!
इसे भी पढ़ें- Budget 2025: पीएम मोदी ने की बजट की तारीफ, कहा- ‘लोगों की जेब में ज्यादा पैसा डालने का प्रयास'