छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: साय सरकार से ही नाराज है ई-रिक्शा चलाकर BJP का प्रचार करने वाली महिला, ये है वजह

Chhattisgarh Municipal Elections: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज है. राजनांदगांव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने वाली एक महिला ने बताया कि वो विष्णुदेव साय सरकार से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए फॉर्म भरवाते हैं, लेकिन नौकरी रोक देते हैं. इसके अलावा, एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो 2 साल से राशन कार्ड बनवाने के लिए नेताओं के चक्कर लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी को वोट नहीं देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Municipal Elections: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. अपनी अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए राजनीतिक दल और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. लोकल चुनाव में लोकल लोगों के लोकल मुद्दे, समस्याएं व सुझाव जानने एनडीटीवी के स्पेशल शो 'छत्तीसगढ़ लोकल' में हमारी टीम राजनांदगांव पहुंची. 

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र में हमारी टीम ने आम लोगों से बातचीत की. बातचीत के दौरान ही हमें मानव मंदिर के पास सोनिया देवांगन मिलीं. अपना गुजारा चलाने के लिए राजनांदगांव में ई-रिक्शा चलाने वाली सोनिया चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी मधुसूदन यादव के लिए प्रचार कर रही हैं. चुनाव प्रचार के लिए उन्हें 700 रुपये प्रतिदिन भुगतान किया जा रहा है. 2 बच्चों की मां सोनिया 2 साल से ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन-यापन कर रही हैं.

Advertisement

इसलिए नाराज हैं सोनिया...

बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहीं सोनिया छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेतृत्व वाली विष्णुदेव साय सरकार से नाराज नजर आईं. सोनिया कहती हैं- नौकरी के लिए फॉर्म भरवाते हैं, लेकिन नौकरी रोक देते हैं. सब बेरोजगार घूम रहे हैं. सोनिया बताती हैं कि वो छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक पद के लिए आवेदन की थीं. राजनांदगांव जिले में आरक्षक पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर लीं थीं, लेकिन गड़बड़ी और घोटाला का मामला सामने आया और परीक्षा रद्द कर दी गई. अब फिर से शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना आसान नहीं है. सोनिया कहती हैं-हमारी क्या गलती है. गलती किसी और ने की, गड़बड़ी किसी और ने की, लेकिन उसका खामियाजा हम जैसे गरीब लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है.

Advertisement

बता दें कि राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक के 528 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया नवंबर 2024 में शुरू की गई थी. कुछ अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए फिजिकल टेस्ट में गड़बड़ी किए जाने की पुष्टि होने के बाद 25 दिसंबर को 2024 को भर्ती प्रक्रिया ही रद्द कर दी गई. राजनांदगांव में फिजिकल टेस्ट के लिए करीब 45 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. सोनिया का कहना है कि मेरे जैसे हजारों लोग मेहनत कर परीक्षा पास किए, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं है. भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू होगी तो फिर से परीक्षा पास करना पड़ेगा.

Advertisement

राशन कार्ड के लिए भटक रहीं बुजुर्ग

छत्तीसगढ़ लोकल शो के दौरान राजनांदगांव के जय स्तंभ चौक के पास हमें करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला आशा श्रुति मिलीं. महेश नगर वार्ड की रहने वालीं आशा का कहना है कि 2 साल से वो राशन कार्ड बनवाने के लिए नेताओं के चक्कर लगा रही हैं. आशा कहती हैं कि वो किसी को वोट नहीं देंगी, वोट मांगते समय हाथ-पैर जोड़ते हैं, लेकिन जीत जाने के बाद कोई काम नहीं करते. एनडटीवी से बात करते हुए आशा के आंसू निकल गए. आशा के बेटे की 2 साल पहले कैंसर की वजह से मौत हो गई. अब जरूरी सरकारी कार्ड बनवाने के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है.

राजनांगांव में इन मुद्दों पर चुनाव

  • सड़कों पर गड्ढे, खराब सड़कें
  • कई वार्डों में पेयजल की समस्या, जल जीवन मिशन के तहत पानी नहीं पहुंचा
  • बिजली कटौती की समस्या
  • मूलभूत सुविधाएं भी पूरी तरह नहीं मिल रहीं
  • राजनांदगांव में सबसे बड़ी समस्याओं में पार्किंग की समस्या
  • राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्डों में 155 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
  • राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 65017 है
  • महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक है और 70132 है वहीं अन्य 2 है
  • राजनांदगांव में कुल 135151 मतदाता हैं
  • राजनांदगांव नगर निगम में 51 वार्ड हैं, जिसमें महापौर के 11 उम्मीदवार और पार्षद की 176 उम्मीदवार मैदान पर हैं. 

इसे भी पढ़ें- शिवपुरी में सेना का विमान हुआ क्रैश, हवा में धुआं देख दहल उठे लोग, इस हाल में मिला पायलट