छत्तीसगढ़ का कौन होगा अगला मुख्य सचिव? दावेदारी में इन IAS अफसरों के नाम आगे 

New Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले यहां नए मुख्य सचिव को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ का 13वां मुख्य सचिव कौन हो सकता है. इस रेस में किन अफसरों के नाम हैं? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव के लिए सीनियर IAS अफसर रेणुजी पिल्ले और सुब्रत साहू के नामों की चर्चा जोरों पर है.

New Chief Secretary Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव 30 जून को रिटायर होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश के नए मुख्य सचिव की तलाश शुरू कर दी गई है. इस रेस में 4 सीनियर आईएएस अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ का अगला मुख्य सचिव कौन हो सकता है? 

इन अफसरों के नामों की चर्चा 

छत्तीसगढ़ में नए  मुख्य सचिव को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है. मुख्य सचिव पद के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें प्रदेश की सीनियर IAS अफसर रेणु जी पिल्ले, सुब्रत साहू , अमित अग्रवाल और मनोज पिंगुआ हैं. इन सभी नामों में  रेणुजी पिल्ले का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. 

आईएएस ऑफिसर रेणुजी पिल्ले 1991 बैच की अफसर हैं. वे मूलत: आंध्रप्रदेश की रहने वाली हैं. वे कुशल और सख्त प्रशासक के रूप में जानी जाती हैं. हालही में अमिताभ जैन जब छुट्टी पर गए हुए थे तब उन्हें ही प्रभार दिया गया था. ऐसे में ये माना जा रहा है कि रेणुजी पिल्ले प्रदेश की अगली मुख्य सचिव हो सकती हैं. 

मजबूत दावेदारों में सीनियर IAS अफसर सुब्रत साहू का नाम भी आगे आ रहा है. अगर रेणुजी पिल्ले नहीं होती हैं तो सुब्रत साहू भी अगले मुख्य सचिव बन सकते हैं. वे 1992 बैच के आईएएस अफसर हैं. इनके अलावा सीनियर IAS अफसर मनोज पिंगुआ, अमित अग्रवाल के नामों की भी चर्चा चल रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें कतर में फंसी उज्जैन की महिला, पति ने मांगी मदद तो CM मोहन ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से की चर्चा

Topics mentioned in this article