10 hours ago

छत्तीसगढ़ का आज, 3 मार्च को बजट पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ का यह 24वां बजट होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं.

बजट पेश करने से पहले ओपी चौधरी ने कहा कि इस साल का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा. 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़' का निर्माण करना है. इस दिशा में यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा.

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं. पिछले साल वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इस बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म को लेकर भी कई ऐलान हो सकते हैं.

बजट में क्या होगा खास

महतारी वंदन का बढ़ेगा दायरा- छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना चला रही है. महिलाओं को सीधे उनके खाते में हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसका फायदा प्रदेश के लगभग 70 लाख महिलाओं को मिल रहा है. नए बजट में इस योजना के लिए आगे और बजट बढ़ाया जा सकता है.

युवाओं के लिए होगा खास- इस बजट में प्रदेश के बड़े शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाई-फाई की सुविधा, अलग-अलग जिलों में सेंट्रल लाइब्रेरी स्टडी सेंटर की सुविधा, कॉल सेंटर जैसे सुविधा शुरू करने की घोषणा सरकार कर सकती है. इसके अलावा प्रदेश के युवाओं को लघु उद्योगों से जोड़ा जा सकता है. इसके लिए सरकार युवाओं को लोन देगी.

पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा- बजट2025-26 में सरकार का फोकस पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा हो सकता है. प्रदेश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण, उनमें रहने खाने की व्यवस्था को और बेहतर करना, स्थानीय लोगों को पर्यटन के रोजगार से जोड़ने पर जोर देने पर फोकस होगा.

ये भी पढ़े: CG Board Exams: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा आज से, 3.28 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानें जरूरी गाइडलाइंस

Mar 03, 2025 14:48 (IST)

Budget 2025-26: 3200 नये बस्तर फाइटर की भर्ती

नक्सलवाद को समाप्त करने की लड़ाई में बस्तर फाइटर का सारणी योगदान मिला है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार इस साल 3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर के पदों पर सृजन किया है.

Mar 03, 2025 14:47 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 53% DA की घोषणा

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता डीए बढ़ाकर 53% कर दिया जाएगा. मार्च महीने का वेतन जो अप्रैल में देना होगा. बढ़ हुए महंगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा.

Mar 03, 2025 14:45 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025: बघेल ने इस बजट को बेहद निराशाजनक बताया, कहा- 'न जनता के लिए कोई राहत, न किसान'

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश कर दिया. वित्त मंत्री ने 1 लाख 65 हजार करोड़ का अनुमानित बजट पेश किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बजट को बेहद निराशाजनक बजट बताया. बघेल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि ये था क्या? ये बजट भाषण था या गणतंत्र दिवस का भाषण था या किसी कवि सम्मेलन की भूमिका थी?? ये था क्या? ये जनता तो छोड़िए, भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा. न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा. बेहद निराशाजनक और “सिंगल माइक पॉडकास्ट” समाप्त हुआ. 

Mar 03, 2025 14:19 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: पेट्रोल में कमी, महंगाई भत्ता 53% करने का निर्णय

पत्रकार सम्मान निधि 20 हजार रुपये प्रति माह देंगे. 

महंगाई भत्ता 53% करने का निर्णय.

पेट्रोल वैट में 1 रुपये की कमी. 

Advertisement
Mar 03, 2025 14:14 (IST)

Chhattisgarh Budget: 3 हजार नये बस्तर फाइटर की होगी भर्ती

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण में कहा कि 3 हजार नये बस्तर फाइटर की भर्ती होगी. 

Mar 03, 2025 14:13 (IST)

NSG की तर्ज पर SOG, CISF की तर्ज पर SISF का गठन होगा

छत्तीसगढ़ में NSG की तर्ज पर SOG, CISF की तर्ज पर SISF का गठन होगा.

Advertisement
Mar 03, 2025 13:51 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 : फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान

ओपी चौधरी ने कहा कि फूड पार्क के लिए 17 करोड़ रुपये का प्रावधान है. औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना के लिए 23 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. उद्योग विभाग के बजट को पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुना से अधिक करते हुए 14 से 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

Mar 03, 2025 13:50 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: होम स्टे पॉलिसी के लिए 5 करोड़ का प्रावधान

छत्तीसगढ़ बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.  ग्राम गौरव पथ योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 

महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 

स्कूल और कॉलेजों में होगा शिक्षकों की भर्ती.

नगरीय विकास के लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 

Advertisement
Mar 03, 2025 13:47 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ का प्रावधान

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें.

Mar 03, 2025 13:46 (IST)

आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

स्टेडियम के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.  

बिलासपुर में दुर्ग में जगदलपुर में रायगढ़ में और मनेंद्रगढ़ में 6 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है

आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है.

Mar 03, 2025 13:43 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: सरकारी मेडिकल कॉलेज रायपुर में IVF की सुविधा

सरकारी मेडिकल कॉलेज रायपुर में IVF की सुविधा मिलेगी. 

Mar 03, 2025 13:42 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: महतारी वंदन योजना के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान

 स्वच्छ भारत मिशन के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट 2025-26 में प्रावधान किया गया है. नया रायपुर में मेडिसिटी बनाने की योजना बनाई गई है. 100 एकड़ क्षेत्र में सिटी विकसित करने के लिए पॉजिटिव प्रावधान किया गया है. इस बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 

Mar 03, 2025 13:40 (IST)

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए वित्त मंत्री ने खोला पिटारा, जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम और बैडमिंटन इंदौर हॉल का किया जाएगा निर्माण

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने बजट में खिलाड़ियों के लिए पिटारा खोला. जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम और बैडमिंटन इंदौर हॉल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 

Mar 03, 2025 13:37 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना

रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी. इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

Mar 03, 2025 13:35 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: सरगुजा एवं दुर्ग संभाग में स्टेडियम का होगा निर्माण, जानें इस बजट में क्या है खास

1. सरगुजा एवं दुर्ग संभाग में स्टेडियम

2. 17 नये लाइब्रेरी नालंदा परिसर की तर्ज पर बनेंगी

3. महतारी सदन के लिए 50करोड़ रुपये.

4. होम स्टे पॉलिसी बस्तर और सरगुजा के लिए.

5. बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर, बीजापुर, कोरबा, महासमुंद में 6 नये फिजोयोथरेपी कॉलेज

6. ITI और पोलेटेक्निक कॉलेज अपग्रेड होंगे.

7. मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना का प्रावधान 

8. 12 नर्सिंग कॉलेज इसी बजट सत्र में बनेंगे.

9. नवा रायपुर NIFT की स्थापना होगी.

10. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी 

Mar 03, 2025 13:30 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: नया रायपुर में मेडी सिटी और एडुसिटी बनेंगे

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण 2025-26 में कहा कि नया रायपुर में मेडी सिटी और एडुसिटी बनाए जाएंगे

Mar 03, 2025 13:27 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: नक्सल प्रभावितों के लिए बनेंगे15 हजार

छत्तीसढ़ में नक्सल प्रभावितों के लिए 15 हजार आवास बनाए जाएंगे. 

Mar 03, 2025 13:26 (IST)

छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए बनेंगे 18 लाख मकान

छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए बनेंगे 18 लाख मकान 

Mar 03, 2025 13:26 (IST)

छत्तीसगढ़ बजट में महिलाओं पर फोकस, महतारी वंदन योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 में महिलाओं पर फोकस किया गया है. इस बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Mar 03, 2025 13:23 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के सर्वे का काम शुरू होगा

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि मिनी मेट्रो के रूप में जरूर सामने आ रही है. बड़ी शहरों के लिए इसके लिए भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के सर्वे का काम शुरू होगा. इसके लिए 5 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है.

Mar 03, 2025 13:21 (IST)

छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी, स्थानीय कलाकारों को किया जाएगा प्रोत्साहित

स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन किया जाएगा. ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनेगी.

Mar 03, 2025 13:20 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 में संस्कृति क्षेत्र पर जोर, फिर शुरू होंगे तीर्थ यात्रा दर्शन योजना

इस बजट में संस्कृति क्षेत्र के लिए प्रावधान किया गया है. राम लला दर्शन के लिए 36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. डोंगरगढ़ के y सेप पुल निर्माण के लिए, राजिम कुंभ के लिए 9 करोड़ रुपयेकैलाश मानसरोवर दर्शन के लिए इस बजट पर प्रावधान किया गया है. तीर्थ यात्रा दर्शन योजना फिर शुरू होंगे. इसके लिए 15 करोड़ का प्रावधान है. छत्तीसगढ़ में आदिवासी संस्कृति के लिए विशेष संग्रहालय बनेंगे, इसके लिए 11 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. अनुसूचित जनजाति के पूजा स्थलों का उन्नयन होगा.

Mar 03, 2025 13:16 (IST)

छत्तीसगढ़ का स्वरूप सरकार तय न करें बल्कि जन भावनाओं से हो-वित्त मंत्री ओपी चौधरी

छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 पद प्रदर्शन प्रस्तुत किया है. छत्तीसगढ़ का स्वरूप सरकार तय न करें बल्कि जन भावनाओं से हो. पिछले बजट में ज्ञान के रूप में समावेशी रूप रखा गया था. गरीब युवा अन्नदाता किसान और नारी को केंद्रीय बिंदु बनाया था. एयरपोर्ट के विकास के लिए फ्लाइट संचालन के लिए भी 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.नदियों का सर्वे करने के लिए 20 बजट में प्रावधान किया गया है.एससीआर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है.उसके कार्यालय के लिए भी है सर्वे और डीपीआर के लिए भी 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.रायपुर से दुर्ग मेट्रो के कार्यकारी  के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान है.

Mar 03, 2025 13:14 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: हम 5 लाख करोड़ की जीडीपी को पार कर चुके- वित्त मंत्री ओपी चौधरी

25 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है. अब हम 5 लाख करोड़ की जीडीपी को पार कर चुके हैं. प्रति व्यक्ति आय 10 हजार रुपए से बढ़ाकर डेढ़ लाख के करीब पहुंच चुका है.विश्वविद्यालय की संख्या 4 से हमने बढ़ाकर 25 तक पहुंचाया है. मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 तक पहुंच गई है.राष्ट्रीय राजमार्ग रेलमार्गों की लाइन भी बड़ी है. रायपुर में क्षेत्र फ्लाइट आ रही है.धान के करेली 1 लाख मैट्रिक टन के करीब पहुंच चुकी है..18000 मेगावाट तक बिजली पहुंचाने में हमने सफलता पाई है. हमारे रायपुर में एक राष्ट्रीय स्थान नहीं था आज राष्ट्रीय संस्थान है.मेरी समय है सही समय है जब देश अमृत काल में है. 2047 तक प्रधानमंत्री ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प रखा है उसे सार्थक करेंगे.छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ जनता के लिए भी जरूरी है कि देश में हम कदमताल करते हुए आगे बढ़ सके.

Mar 03, 2025 13:11 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025: देश की जीडीपी ग्रोथ से ज्यादा छत्तीसगढ की जीडीपी ग्रोथ- ओपी चौधरी

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण के दौरान कहा, 'देश की जीडीपी ग्रोथ से ज्यादा छत्तीसगढ की जीडीपी ग्रोथ.'

Mar 03, 2025 13:09 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान

नगर निगम क्षेत्र जो हमारे छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय हैं, नगर निगम हैं. इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना दिया गया है. इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Mar 03, 2025 13:07 (IST)

Chhattisgarh Budget: उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट को दोगुना किया गया- वित्त मंत्री ओपी चौधरी

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट को दोगुना किया गया.14 सौ से अधिक बजट मिले. पर्यटन को भी  उद्योग का दर्जा दिया गया. जिला उद्योग के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा 

Mar 03, 2025 13:06 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: लोकसेवकों के लिए CM एक्सीलेंस अवॉर्ड का ऐलान

छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 में लोकसेवकों के लिए CM एक्सीलेंस अवॉर्ड का ऐलान किया गया है. 

Mar 03, 2025 13:05 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025: दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज DMF से बनाएंगे- ओपी चौधरी

दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज DMF से बनाए जाएंगे

Mar 03, 2025 13:02 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ बजट, गति के तीसरे बिंदु में टेक्नोलॉजी पर फोकस

गति के तीसरे बिंदु में टेक्नोलॉजी पर फोकस-  छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, 'दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति के मुहाने पर खड़ी है.' मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना का शुभारंभ किया जाएगा. 

 प्रथम चरण का प्रावधान इस बजट में किया गया है. मोबाइल कनेक्टिविटी से गांव को जोड़ने का काम किया जाएगा. BGF माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. स्वान के संचालन के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Mar 03, 2025 12:59 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में बिछेगा सड़कों का जाल

मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना नई योजना का नाम होगा, जिसके तहत छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बिछेगा. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. पीडब्ल्यूडी और लोक निर्माण के लिए 9000 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है. नई सड़क को  2000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्गो के रख रखाओ के लिए 20 करोड रुपये का प्रावधान रखा गया है. 

 

Mar 03, 2025 12:57 (IST)

वित्त मंत्री ओपी चौधरी की हैंडराइटिंग में 100 पेज का बजट भाषण तैयार

वित्त मंत्री ओपी चौधरी की हैंडराइटिंग में बजट भाषण तैयार किया गया है. 

Mar 03, 2025 12:56 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के तहत 100 करोड़ का प्रावधान

मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के तहत 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके तहत जिला को राजधानी से और ब्लॉक को जिला से जोड़ा जाएगा. 

Mar 03, 2025 12:55 (IST)

CG Budget 2025-26 LIVE Updates: “GATI” थीम पर केंद्रित है छत्तीसगढ़ बजट 2025, जानें इसका मतलब

पिछली बार 2024-25 में छत्तीसगढ़ का बजट “GYAN” पर केंद्रित था, लेकिन इस बार का बजट “GATI” थीम पर केंद्रित है. इसका मतलब है:

G – गुड गवर्नेंस

A – एक्सिलेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर

T – टेक्नोलॉजी

I – इन्ड्रस्ट्रियल ग्रोथ

Mar 03, 2025 12:51 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: कोई पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना- वित्त मंत्री

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा,'कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना. कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना. कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना.अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना.'

Mar 03, 2025 12:49 (IST)

Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया गया हस्तलिखित बजट

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया. यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया. यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है.

Mar 03, 2025 12:48 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: सीएम सुशाशन फ़ैलॅशिप के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 में सीएम सुशाशन फ़ैलॅशिप के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 

Mar 03, 2025 12:47 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: हमारा राज्य रजत जयंती वर्ष मना रहा-वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि हम हमारा राज्य रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं. आज हमारे राज्य के औसत लोगों की आयु 24 वर्ष ही है, जो देश के औसत आयु 28 वर्ष से कम है. इन 25 सालों में 15 साल अध्यक्ष महोदय आपके नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की अब विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं.

Mar 03, 2025 12:45 (IST)

Chhattisgarh Budge: 'गति थीम पर पेश किया जा रहा छत्तीसगढ़ बजट 2025-26

छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 का थीम गति रखा गया.

Mar 03, 2025 12:43 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: IIT आईआईएम, IIIT, NIT के बाद छत्तीसगढ़ में खुलेगा एक और राष्ट्रीय संस्थान

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि IIT आईआईएम, IIIT, NIT के बाद एक और राष्ट्रीय संस्थान छत्तीसगढ़ में खुलेगा. 

Mar 03, 2025 12:42 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट भाषण शुरू, वित्त मंत्री ने कहा- प्रदेश में लगातार हो रहा विकास

छत्तीसगढ़ के विधानसभा में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू हो गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमारा प्रदेश रजत वर्ष मना रहा है.विष्णु देव साय के सरकार में लगातार विकास हो रहा है.

Mar 03, 2025 12:38 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 LIVE Updates: छ्त्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार बनाया गया हस्तलिखित बजट

छ्त्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हस्तलिखित बजट बनाया गया है. वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से बजट लिखा है.100 पेज का बजट भाषण है.

Mar 03, 2025 12:37 (IST)

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की उपस्थिति में बजट पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी वन मंत्री केदार कश्यप उपस्थित रहे.

Mar 03, 2025 12:07 (IST)

ओपी चौधरी ने भगवान राम को दंडवत किया प्रणाम

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी राम मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान वित्त मंत्री भगवान राम को दंडवत होकर प्रणाम किया.

Mar 03, 2025 11:56 (IST)

Chhattisgarh Budget: श्रीराम मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी,पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे. चौधरी ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इससे पहले वित्त मंत्री अपनी पत्नी के साथ घर पर पूजा अर्चना की.

Mar 03, 2025 11:52 (IST)

Chhattisgarh Budget: आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, लाल मखमली बैग लेकर विधानसभा के लिए निकले वित्त मंत्री ओपी चौधरी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मखमली बैग लेकर अपने बंगले से छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए रवाना हुए. लाल कलर के बैग में टैबलेट और बजट से जुड़े दस्तावेज हैं.

Mar 03, 2025 11:49 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: बजट पेश करने के लिए घर से निकले छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी

बजट पेश करने से पहले छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर किया. 

साथ ही उन्होंने लिखा, 'रायपुर स्थित अपने निवास से विधानसभा के लिए निकल चुका हूं. आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करूंगा.'

Mar 03, 2025 11:44 (IST)

CG Budget 2025-26: बजट पहले करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की पूजा अर्चना

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. बजट प्रस्तुत करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने निवास पर पूजा अर्चना की. वहीं घर से निकलने से पहले वित्त मंत्री की पत्नी अदिति चौधरी ने ओपी चौधरी को तिलक लगाया.

Mar 03, 2025 11:39 (IST)

Chhattisgarh Budget: बजट को लेकर युवाओं में उम्मीदेंय़ जानें क्या चाहते हैं युवा इस बजट से

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट पेश किया जाएगा. बजट को लेकर लोगों की कॉफी उम्मीदें हैं. युवा चाहते हैं कि युवाओं का विकास हो. शिक्षा, रोजगार जैसी सुविधा युवाओं को मिले. बजट को लेकर युवा कमलेश प्रजापति ने कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों पर फोकस करना चाहिए. युवाओं को रोजगार देना और युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना सरकार के हाथ में है. सरकार इसे लेकर बहुत कुछ अच्छा कर सकती है. आर्थिक दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ कैसे आगे बढ़े इसको लेकर इस बजट में विशेष ध्यान देना चाहिए. इसे लेकर मैं सरकार से निवेदन और आग्रह करना चाहता हूं.

Mar 03, 2025 11:34 (IST)

CG Finance Minister OP Choudhary: विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू, वित्त मंत्री दोपहर 12:30 बजे पेश करेंगे बजट

रायपुर विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है.आज विधानसभा में बजट पेश होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे.

Mar 03, 2025 11:31 (IST)

Chhattisgarh Government Budget 2025-26: बजट पर टिकी महिलाओं की निगाहें

राज्य सरकार की बजट पर महिलाओं की निगाहें टिकी हुई है.आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ाने की उम्मीद जताई है. महिला कार्यकर्ता नीता नाग ने वित्तमंत्री को मानदेय बढ़ाने के लिए फेसबुक पर लिखा. जिस पर वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया. 

Mar 03, 2025 11:28 (IST)

बजट सत्र में उठा आदिमजाती जनजाति वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति का मामला

विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल में सदस्य चतुरी नन्द ने आदिमजाती जनजाति वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति का मामला उठाया, जिसपर अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को कम से कम तीन महीने में राशि जारी किया जाए.

Mar 03, 2025 11:00 (IST)

Chhattisgarh Government Budget 2025-26: विष्णु सरकार का बजट आज, सीएम के गृहजिला में लोगों की क्या हैं उम्मीदें?

छत्तीसगढ़ के वृत मंत्री ओपी चौधरी बजट 2025-26 3 मार्च को पेश करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहजिला और जशपुर के प्रभारीमंत्री ओपी चौधरी के क्षेत्र जशपुर के लोगों ने इस बजट को लेकर खास उम्मीदें हैं. क्षेत्र के लोगों ने पर्यटन क्षेत्र, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान और अतिपिछड़ा जिला को बढ़ावा देने के लिए बजट पेश करने की उम्मीदें जताई हैं. 

Mar 03, 2025 10:57 (IST)

Chhattisgarh Budget: विष्णु सरकार का बजट आज

साय सरकार के दूसरे बजट को लेकर युवाओं को क्या उम्मीदें हैं इसे लेकर एनडीटीवी की टीम ने रायपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे छात्रों से बात की. युवाओं ने बताया सरकार का फोकस रोजगार जनरेशन पर होना चाहिए.

Mar 03, 2025 10:54 (IST)

Chhattisgarh OP Choudhary: छत्तीसगढ़ की जीडीपी में लगातार वृद्धि- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह भी बताया कि राज्य की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत बनी हुई है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है.

Mar 03, 2025 10:53 (IST)

CG Finance Minister OP Choudhary: पिछले साल से बड़ा होगा इस साल का बजट- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करने से एक दिन पहले बताया कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है और सरकार 2047 तक इसे विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है.उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था, तब राज्य का बजट सिर्फ 5,700 करोड़ रुपये का था, लेकिन अब यह कई गुना बढ़ चुका है. इस साल का बजट पिछले बजट से बड़ा होगा, जिससे राज्य में आर्थिक और बुनियादी ढांचे का विकास तेजी से होगा.

Mar 03, 2025 10:49 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ बजट 2025 को लेकर युवाओं और खिलाड़ियों में खास उत्साह

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राज्य सरकार के बजट 2025 को लेकर युवाओं और खिलाड़ियों में खास उत्साह है. स्थानीय युवाओं ने सरकार से शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है.

खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और वित्तीय सहायता की जरूरत है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें. वहीं छात्रों ने सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में स्मार्ट क्लासरूम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों पर जोर देने की बात कही. युवाओं का मानना है कि सरकार अगर खेल और शिक्षा में निवेश बढ़ाती है, तो इससे प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी. अब देखना होगा कि बजट में सरकार उनकी इन उम्मीदों को कितना पूरा करती है?

Mar 03, 2025 10:46 (IST)

CG Budget 2025-26: बजट पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान, सभी वर्गों को ध्यान पर रखकर पेश किया जाएगा बजट

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बजट पेश होने से पहले बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार का आज प्रस्तुत होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेंगे.रजत जयंती वर्ष, अटल निर्माण वर्ष, विष्णु सुशासन सरकार और मोदी की गांरटी को ध्यान में रखकर यह बजट पेश किया जाएगा. साथ ही सभी वर्गों को ध्यान में रखकर इस बार बजट पेश किया जाएगा.

Mar 03, 2025 10:43 (IST)

धमतरी जिले के व्यापारियों ने कहा कि आम जनता और व्यापारियों के हित में हो और व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित कई परेशानी हो रही है उस पर ध्यान देकर सरकार बजट पेश करें.

Mar 03, 2025 10:37 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025: महंगाई के चलते महिलाओं का घर चलना मुश्किल हो रहा- गृहणी कामिनी कौशिक

धमतरी की रहने वाली कामिनी कौशिक गृहणी हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महंगाई सबसे ज्यादा हो गई है, जिससे महिलाओं का घर चलना मुश्किल हो गया है. हर कार्य को महिला घर में संभालती है. चाहे वह सब्जी हो...चाहे राशन हो. सिलेंडर हो या बिजली का बिल हो. इन सारी चीजों को मैनेज करना पड़ता है.सरकार इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए बजट को पेश करें. 

Mar 03, 2025 10:34 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: क्या बेरोजगारों को इस बजट से मिलेगा फायदा?

धमतरी जिले के युवा प्रतीक पटनायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों की संख्या काफी ज्यादा है. तो उनको ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाए.

Mar 03, 2025 10:32 (IST)

Budget 2025-26: युवाओं के साथ गृहणी और किसानों को बजट से हैं काफी उम्मीदें

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार 3 मार्च को अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है. इस बार बजट को लेकर धमतरी जिले के युवा और व्यापारी इसके साथ ही गृहणी और किसानों को काफी उम्मीदें हैं. धमतरी के युवाओं ने कहा कि  सरकार जो बजट पेश करने जा रही है सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट को पेश करें, ताकि हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके.

Mar 03, 2025 10:29 (IST)

Chhattisgarh Budget: बजट 2025-26 से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के व्यापारियों को काफी उम्मीदें

छत्तीसगढ़ सरकार 3 मार्च को 2025-26 के लिए बजट पेश करने जा रही है. बजट को लेकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकार को ऑनलाइन व्यापार पर नियंत्रण लगाना चाहिए,जिससे स्थानीय बाजारों को बचाया जा सके. व्यापारियों का मानना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के कारण स्थानीय व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.ऑनलाइन कंपनियों के आकर्षक ऑफर्स और भारी छूट से ग्राहक स्थानीय दुकानों से खरीदारी कम कर रहे हैं, जिससे छोटे और मध्यम व्यापारियों की आय घट रही है.व्यापारियों ने सरकार से ऑनलाइन व्यापार पर नियंत्रण लगाने और इसे रेगुलेट करने की मांग की है ताकि उनके व्यापार को सुरक्षित किया जा सके. 

Mar 03, 2025 10:14 (IST)

Chhattisgarh Budget: बजट से छत्तीसगढ़वासियों की क्या हैं उम्मीदें?

आज छत्तीसगढ़ में दोपहर 12:30 बजे बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में बजट पेश करेंगे. इस बार बजट से प्रदेशवासियों को काफी उम्मीदें हैं. शिक्षकों की भर्तों को लेकर बजट में खास प्रावधान होने की उम्मीद है. बता दें कि विष्णु सरकार ने शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था.

Mar 03, 2025 10:05 (IST)

CG Finance Minister OP Choudhary: छत्तीसगढ़ बजट में किसानों पर विशेष ध्यान !

छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 में किसानों पर भी फोकस सरकार कर सकती है.जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार बजट में नए प्रावधान कर सकती है.इसके अलावा किसानों के लिए फसल के लिए अनुदान, सिंचाई व्यवस्था और मार्केट मुहैया करना पर जोर दिया जा सकता है.

Mar 03, 2025 09:19 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: युवाओं को मिलेगा रोजगार !

माना जा रहा है कि बजट में युवाओं के लिए नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर सरकार फोकस कर सकती है.इसके अलावा रोजगार के नए अवसर की संभावनाएं हैं इससे नए उद्यमियों को आर्थिक मदद मिलेगी.

Mar 03, 2025 09:16 (IST)

Chhattisgarh Government Budget 2025-26: स्वास्थ्य सेवाओं पर खास फोकस

ऐसी संभावना है कि साय सरकार इस बजट में ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नई योजनाओं की शुरुआत कर सकती है. 

Mar 03, 2025 09:12 (IST)

Chhattisgarh Government Budget: सरगुजा और बस्तर के लिए खास होगा छत्तीसगढ़ का बजट!

ऐसी संभावना है कि साय सरकार इस बजट में सरगुजा और बस्तर के विकास, टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर खास ऐलान कर सकती है.

Mar 03, 2025 09:10 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025: जानें कैसा होगा छत्तीसगढ़ का बजट

छत्तीसगढ़ सरकार 3 मार्च को 24वां बजट पेश करेगी. इस बार वित्त मंत्री ओपी चौधरी करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकते हैं. इस बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं और आदिवासियों के लिए खास ऐलान हो सकते हैं.

Mar 03, 2025 09:06 (IST)

Chhattisgarh Budget: 2000 में पेश किया गया था छत्तीसगढ़ का पहला बजट

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रदेश का पहला बजट 2000 में पेश किया गया था. इस बजट का आकार सिर्फ 5,700 करोड़ रुपये था.

Mar 03, 2025 09:04 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26: महतारी वंदन योजना का बढ़ेगा दायरा!

छत्तीसगढ़ के बजट में प्रमुख घोषणाएं हो सकती है. खास कर महिलाओं को इस बजट से लाभ मिल सकता है. माना जा रहा है कि बजट में सरकार महतारी वंदन योजना का विस्तार कर सकती है. दरअसल,  विष्णु सरकार योजना में बजट बढ़ा सकती है और जो महिलाएं रह गई है, बजट में उनके लिए प्रावधान हो सकता है.

Mar 03, 2025 08:58 (IST)

Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी शराब

छत्तीसगढ़ में अब शराब सस्ती होगी. बजट पेश होने से एक दिन पहले साय कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर फैसला किया गया है. अंग्रेजी शराब पर लगने वाला 9.5% आबकारी शुल्क खत्म किया गया है. इससे हर बोतल पर 40 रुपये से 3 हजार रुपये तक दाम घट जाएंगे. 

Mar 03, 2025 08:11 (IST)

CG Budget: छत्तीसगढ़ बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस!

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इस बजट मेंइन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े काम का ऐलान कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर, सरगुजा जैसे इलाकों में सड़क और पुल-पुलिया निर्माण पर सरकार फोकस कर सकती है. इसके साथ ही इन इलाकों में सरकारी दफ्तरों की मरम्मत करना, स्कूल, कॉलेज की नई बिल्डिंग बनाने पर फोकस किया जा सकता है.  इस वजह से कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई नए प्रोजेक्ट मिलने की ज्यादा संभावना है.

Mar 03, 2025 08:06 (IST)

Chhattisgarh Budget 2025-26 बजट से पहले साय सरकार की कैबिनेट बैठक

छत्तीसगढ़ में बजट से पहले साय सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. ये बैठक बजट पेश होने से पहले दोपहर 12:00 बजे होगी. यह बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के प्रतिकक्ष में होगी, जहां बजट का कैबिनेट अनुमोदन करेगी. बैठक में बजट को मंजूरी मिलने के बाद इसे सदन में पेश किया जाएगा.