Chhattisgarh Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा कब, कम समय में कैसे करें एग्जाम की तैयारी, इन टिप्स को करें फॉलो

Chhattisgarh Board Time Table 2026: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा की बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. हालांकि परीक्षा आयोजित होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में स्टूडेंस्ट कुछ टिप्स फॉलो कर ले, ताकि कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होने जा रही है.परीक्षाएं एक शिफ्ट में आयोजित होगी. इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से परीक्षा की डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा आयोजित होने में महज 2 महीने बाकी है. वहीं कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनकी तैयारी अच्छी नहीं है और बेहतर अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए यहां कुछ टिप्स लेकर आए हैं. ऐसे में इन टिप्स को फॉलो कर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. 

कम समय में कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी (How to Prepare for Board Exams 2026)

  • एक टाइम टेबल बनाएं.
  • इस टाइम टेबल में पढ़ाई के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे निर्धारित करें.
  • सभी विषयों को इस टाइम टेबल में जगह दें और अच्छे से पढ़ाई करें.
  • रिवीजन पर लगातार फोकस करें.

स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं के इन अंतिम दिनों में रिवीजन के लिए अलग से समय निकालें. इससे आपने जितना पढ़ा है वो भूलेंगे नहीं और इससे आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा. इन टिप्स को आप फोलो कर बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.

कब से शुरू हो रही छत्तीसगढ़ 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Chhattisgarh 12th Board Exam 2026)

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी 2026 से शुरू होगी, जो 18 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित होगी.

छत्तीसगढ़ 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
परीक्षा तिथि    विषय
20 फरवरी 2026भूगोल, भौतिक विज्ञान
23 फरवरी 2026राजनीतिक विज्ञान/रसायन विज्ञान/लेखा, फसल उत्पादन और बागवानी/ड्राफ्टिंग/शारीरिक विज्ञान और प्राथमिक उपचार/ गणित 
25 फरवरी 2026संस्कृत
27 फरवरी 2026जीवविज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन डेयरी, मत्स्यपालन, कला इतिहास, सामान्य विज्ञान
2 मार्च 2026कंप्यूटर एप्लीकेशन, भारतीय संगीत, पेंटिंग, नृत्य, स्टेनो, होम साइंस, वाणिज्यिक गणित, औद्योगिक संगठन
7 मार्च 2026समाजशास्त्र
10 मार्च 2026अंग्रेजी
12 मार्च 2026इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान व गणित, ड्राइंग व पेंटिंग, फूड एंड न्यूट्रिशन
14 मार्च 2026हिंदी
16 मार्च 2026रिटेल, आईटी, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, मीडिया, टेलीकॉम, बैंकिंग, वेलनेस, हार्डवेयर आदि
17 मार्च 2026मराठी/उर्दू/पंजाबी/सिंधी/बंगाली/गुजराती/तेलुगु/तमिल/मलयालम/ कन्नड़/ओड़िसा
18 मार्च 2026मनोविज्ञान

छत्तीसगढ़ 10वीं की बोर्ड परीक्षा कब (Chhattisgarh 10th Board Exam 2026 Date)

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी 2026 से शुरू होगी, जो 13 मार्च 2026 तक चलेगी. परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित होगी.

Advertisement
छत्तीसगढ़ 10वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
परीक्षा तिथि     विषय
21 फरवरी 2026प्रथम भाषा- हिंदी
24 फरवरी 2026द्वितीय भाषा- अंग्रेजी
26 फरवरी 2026सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी 2026विज्ञान
6 मार्च 2026गणित
9 मार्च 2026तृतीय भाषा- संस्कृत/मराठी/उर्दू/ पंजाबी/ सिंधी /बंगाली/ गुजराती/ तेलगु/ तमिल/ मलयालम/ कन्नड़ /ओड़िया
11 मार्च 2026व्यावसायिक पाठ्यक्रम- रिटेल, आईटी, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया, बैंकिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि
13 मार्च 2025दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए संगीत और श्रवण बाधित विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग 

कब परीक्षा केंद्र पर पहुंचे विद्यार्थी 

विद्यार्थी सुबह 9 बजे तक कक्षा में स्थान ग्रहण कर ले. सुबह 9:5 बजे तक उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. इसके बाद छात्रों को सुबह 9:10 बजे प्रश्न पत्र का वितरण किया जाएगा.वहीं छात्रों को सुबह 9:15 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक उत्तर दर्ज करने का समय मिलेगा. 

स्कूल से प्राप्त होंगे एडमिट कार्ड

बता दें कि परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले छात्रों के एडमिट कार्ड आपके स्कूल में भेज दिए जाएंगे. यहां से आप प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. विद्यार्थी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो अपने साथ एडमिट कार्ड की प्रति अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं...वरना परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 31th installment: 1.26 करोड़ महिलाओं को बेसब्री से इंतजार, कब आएगी लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त? कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

ये भी पढ़ें: जतारा से अशोकनगर तक चर्चे... जहां पोस्टिंग वहां दिखाया कमाल, सादगी इतनी कि सिंधिया भी कायल, जानें इस युवा IAS अफसर की प्रेरणादायक कहानी

Advertisement