छत्तीसगढ़ BJP ने की नई नियुक्तियां, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह ने जारी किया आदेश- देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ BJP ने संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर new appointments की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह द्वारा जारी आदेश में 36 जिलों, 36 विधानसभा क्षेत्रों और 17 प्रकोष्ठों में नए district and assembly in-charge तथा Prakoshth coordinators नियुक्त किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh BJP Appointments: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए बड़ी संख्या में नई नियुक्तियों का ऐलान किया है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह ने यह आदेश जारी करते हुए 36 जिलों, 36 विधानसभा क्षेत्रों और 17 प्रकोष्ठों में नए प्रभारियों, संयोजकों और सह-संयोजकों को जिम्मेदारियां दी हैं. पार्टी का कहना है कि संगठनात्मक ढांचे को सक्रिय और प्रभावी बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे बदलाव किए जाते हैं.

जिलों और विधानसभा प्रभारियों की बड़ी नियुक्तियां

पार्टी ने कई महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में नए प्रभारियों की घोषणा की है.

  • पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा को कोटा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है.
  • भूपेंद्र सवन्नी को जांजगीर-चांपा,
  • चंदूलाल साहू को डौंडी-लोहारा,
  • संजय श्रीवास्तव को डोंगरगांव विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया 

रायपुर समेत अन्य जिलों में सौंपी जिम्मेदारियां

रायपुर और आसपास के जिलों में भी कई नई जिम्मेदारियां तय की 
  • राजेंद्र गर्ग को रायपुर शहर,
  • सुरेंद्र पाटनी को रायपुर ग्रामीण,
  • अमित साहू को बलौदाबाजार,
  • अमित चिमनानी को गरियाबंद,
  • प्रशांत सिंह को रायगढ़ जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

प्रकोष्ठों में नए संयोजक और सह-संयोजक

संगठन के 17 प्रकोष्ठों में भी नई टीम बनाई गई है.

मछुआरा प्रकोष्ठ
संयोजक: प्रदीप निषाद
सह-प्रभारी: आनंद निषाद, सोहन लाल धीवर

झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ
संयोजक: संजू नारायण सिंह
सह-प्रभारी: परमेश्वर बाघ, आशीष टांडी, राजेश यादव

आर्थिक प्रकोष्ठ
संयोजक: शिवा चंद्राकर
सह-संयोजक: मनीष पारख

एनजीओ प्रकोष्ठ
संयोजक: दिनेश सिंह

बुनकर प्रकोष्ठ
संयोजक: हेतराम देवांगन
सह-संयोजक: नरेंद्र देवांगन

कहां किसे जिम्मेदारी मिली – पूरी लिस्ट जारी