Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान (Chhattisgarh Assembly Election 2023) होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है और पार्टी के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगे.
गुरुवार, 19 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) पहुंचेंगे और यहां चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल में शामिल होंगे. इसके बाद लालबाग मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि शाह का 4 दिन में ये छत्तीसगढ़ का दूसरा दौरा है.
पहले चरण में होंगे बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव
प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण यानी 7 नवंबर, 2023 को बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीट और 8 अन्य सीट विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होने वाला है. इसके लिए 13 अक्टूबर, 2023 से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर है. जिसके चलते 19 नवंबर को बस्तर, चित्रकोट और जगदलपुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं दूसरे चरण की मतदान 17 नवंबर को राज्य की अन्य 70 सीटों के लिए होगा.
BJP प्रत्याशी के नामांकन रैली में शामिल होंगे शाह
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अमित शाह 19 अक्टूबर को दिल्ली से जगदलपुर पहुंचेंगे और यहां बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके बाद शाह लालबाग मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री बस्तर संभाग के ही कोंडागांव जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और यहां भी वो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
16 अक्टूबर को डॉ. रमन सिंह के नामंकन रैली में शामिल हुए थे अमित शाह
बता दें कि बीते 16 अक्टूबर को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) पहुंचे थे और यहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr Raman Singh) के नामंकन दाखिल रैली में शामिल हुए थे. साथ ही उन्होंने विशाल सभा को भी संबोधित किया था.
ये भी पढ़े: Chhattisgarh Election 2023: हेट स्पीच पर भड़की कांग्रेस, अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत