Chhattisgarh accidents: छत्तीसगढ़ में बुधवार, 22 अक्टूबर का दिन दुखद हादसों से भरा रहा. राज्य के तीन जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने सभी जगह जांच शुरू कर दी है. ये घटनाएं लोगों के लिए चेतावनी भी हैं कि सड़क पर सावधानी बरतना कितना जरूरी है.
गरियाबंद: चाचा-भतीजे की हिट एंड रन में मौत
गरियाबंद जिले के नेशनल हाइवे 130 सी पर चाचा और भतीजे की बाइक के किनारे उतरते समय अनजाने वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. हादसे में चाचा अकालू राम और भतीजा तिलाराम की मौके पर मौत हो गई. मृतकों का शव मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मार्शुरी में रखा गया है. धवलपुर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जशपुर: स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर
जशपुर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र के गम्हरिया चौराहे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और KTM बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. बाइक सवार युवक स्टंट कर रहे थे, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. एक को जिला चिकित्सालय जशपुर में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे को रांची रेफर किया गया. पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक और स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 'केलों की बारात'! व्यापारी ने किसानों से खरीदा 10 गाड़ी केला, सजा-धजा कर निकाला जुलूस
बेमेतरा: पेट्रोल से भरे टैंकर और स्कॉर्पियो में भिड़ंत
बेमेतरा जिले के नेशनल हाईवे 30, जेवरा गांव के पास एक पेट्रोल से भरे टैंकर और स्कॉर्पियो कार में भीषण भिड़ंत हुई. स्कॉर्पियो में बैठे पुलिसकर्मी में से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ. मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने आम लोगों की मदद से घायल को बाहर निकाला. स्कॉर्पियो की जांच में पता चला कि इसमें शराब भरी हुई थी.
ये भी पढ़ें- कार्बाइड गन बच्चों के लिए बनी खतरा! 14 की आंखों की गई रोशनी, पूरे MP में 122 केस आए सामने