CG Board Exams: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा आज से, 3.28 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानें जरूरी गाइडलाइंस

Chhattisgarh 10th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड 10वीं की परीक्षा शुरू हो रही है.परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh 10th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 (10th board exam 2025) आज से शुरू हो रही है. परीक्षा सुबह 9 बजे से आयोजित होगी. इसके लिए 2523 केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 328522 परीक्षार्थी बैठेंगे. अंतिम पेपर 24 मार्च 2025 को होगा. 

कितने बजे से आयोजित होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा सोमवार, 3 मार्च 2025 से शुरू आयोजित हो रही है, जो 24 मार्च 2025 तक चलेगी. माशिमं द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक होगी, जिसके लिए छात्रों को परीक्षा कक्ष में 9 बजे तक पहुंचना होगा. 

10वीं बोर्ड के लिए बनाए गए 2523 परीक्षा केंद्र

10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 2523 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 3,28,522 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. सबसे अधिक 152 परीक्षा केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं.

अध्ययन के लिए मिलेगा 5 मिनट का समय

परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक होगी. विद्यार्थियों को सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका का वितरण सुबह 9:05 बजे किया जाएगा. इसके बाद प्रश्न पत्र का वितरण सुबह 9:10 बजे दिया जाएगा. दरअसल, अध्ययन के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा. उत्तर लेखन का समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा.

Advertisement

10वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए जरूरी गाइडलाइंस

छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना महत्वपूर्ण है. स्टूडेंट्स सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंच जाएं, इसके बाद छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, क्योंकि केंद्र के गेट सुबह 9:00 बजे बंद कर दिए जाएंगे. 

परीक्षा सेंटर पर जरूर ले जाएं एडमिट कार्ड

10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी है. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसलिए सभी छात्रों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना चाहिए. 

Advertisement

इन चीजों पर रहेगी रोक

छात्र-छात्राएं मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अपने परीक्षा हॉल में लेकर न जाएं. दरअसल, माशिमं की ओर से इनकी अनुमति नहीं है. बता दें कि बोर्ड परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़े: इतिहास का सबसे 'लंपट मूर्ख' बादशाह, गजब का था सनकी, अपने ही बेटे की फुड़वा दी थी आंखें

Advertisement