CG Board: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा, 2500 केंद्रों पर 5.68 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

Chhattisgarh 10th-12th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2025 से, जबकि कक्षा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च 2025 से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने 1 मार्च से होने वाले बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों का भी वितरण कर दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

कब से शुरू हो रही छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा?

12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को अंतिम पेपर होगा. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक चलेंगी. 

Advertisement

एक शिफ्ट में संपन्न होंगी बोर्ड परीक्षा

परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. एग्जाम सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक चलेंगी. इसके लिए छात्रों को परीक्षा हॉल में सुबह 9 बजे तक पहुंचना होगा. सुबह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. अध्ययन के लिए प्रश्न पत्र का वितरण सुबह 9:10 बजे किया जाएगा. दरअसल, क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 5 मिनट का अलग समय दिया गया है. वहीं विद्यार्थी सुबह 9:15 से लेकर दोपहर 12:15 तक प्रश्न पत्र हल कर कर पाएंगे.

Advertisement

2500 के अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में 2500 के ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 2523 केंद्रों में होगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2397 केंद्र बनाए गए हैं.

Advertisement

5.68 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 5.68 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे. दरअसल,10वीं की बोर्ड परीक्षा 328522 विद्यार्थी देंगे. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 240356 परीक्षार्थी बैठेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं. रायपुर में 10वीं के 152 और 12वीं के लिए 149 केंद्र बनाए गए हैं. बिलासपुर में 10वीं के 131 और 12वीं के 122 केंद्रों में परीक्षा होगी. बलौदाबाजार में 10वीं के 119 और 12वीं के 113 केंद्र बनाए गए हैं. राजनांदगांव में 88 परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षाएं होंगी. कांकेर में 10वीं के लिए 130 और 12वीं के लिए 123 केंद्र बनाए गए हैं.

बता दें कि सूरजपुर में 73 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस बार 10 वीं कक्षा में 10,245 छात्र और 12 वीं में 7,915 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. परीक्षा में नकल को रोकने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता टीम और कंट्रोल रूम बनाया गया है. बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण और बेहतर संचालित करने शिक्षा विभाग मुस्तैद नजर आ रहा है.

ये भी पढ़े: Holi 2025: इस दिन मनाई जाएगी होली, डेट को लेकर है कंफ्यूजन तो नोट कर लें सही तारीख, यहां जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़े: भारत की इस नदी में है मगरमच्छों और घड़ियालों की फौज, किनारे जाने से डरते हैं लोग! हड्डियां मिलना हो जाता दुर्लभ