CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले के आरोपियों पर कसा शिकंजा,  अब 7 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

CGPSC Scam News: सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी और श्रवण गोयल को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था. दोनों पर घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप है. पूछताछ के बाद सीबीआई ने दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CGPSC Scam Latest News Today: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC ) 2021 की परीक्षा में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामले में बड़ी कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी (Taman Singh Sonwani) और कारोबारी श्रवण गोयल (Shravan Goyal) को सीबीआई (CBI) ने 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में सीबीआई की ओर से दोनों आरोपियों की रिमांड पूरी होने के बाद अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

सीबीआई ने आरोपियों को विशेष अदालत में किया पेश

सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी और श्रवण गोयल को रिमांड पूरी होने के बाद रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया. जहां अदालत ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. इस मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को निर्धारित की गई है.

सीजीपीएससी 2021 परीक्षा में भ्रष्टाचार का है आरोप

इन आरोपियों पर सीजीपीएससी 2021 की परीक्षा में अधिकारी, नेताओं और प्रभावशाली लोगों के बच्चों और रिश्तेदारों के चयन में अनियमितताओं का आरोप है. इस मामले में सीबीआई की ओर से बारीकी से जांच की जा रही है.

18 नवंबर को हुई थी गिरफ्तारी

सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी और श्रवण गोयल को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था. दोनों पर घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप है.

Advertisement

यह है घोटाले का मामला

इस घोटाले में आरोप है कि परीक्षा प्रक्रिया में घोर अनियमितता हुई, जहां नेताओं, अधिकारियों और प्रभावशाली व्यक्तियों के रिश्तेदारों को अनुचित तरीके से चयनित किया गया. इस मामले ने प्रदेश में प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया था. इस भाजपा ने राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए सत्ता में सत्ता में आने पर सीबीआई से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. लिहाजा, जब भाजपा सत्ता में आई तो इस मामले की सीबीआई से जांच की सिफारिश की गई थी.

दगाबाज दोस्त! बचपन के फ्रेंड ने पहले बनाया प्राइवेट वीडियो, फिर ऐंठ लिए 400000, खुलासा होते ही छात्रा के उड़े होश

Advertisement

जांच जारी, अगली सुनवाई 7 दिसंबर को

सीबीआई इस घोटाले की गहराई से जांच कर रही है और इससे जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल कर रही है. अब सबकी निगाहें 7 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं. इस दौरान मामले में और नए खुलासे हो सकते हैं.
छत्तीसगढ़ का यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- पहले महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दिखाया सपना, फिर लोन के नाम पर कर ली करोड़ों रुपये की ठगी, ऐसे खुला राज

Advertisement