CGPSC 2024 Results Out: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साल 2024 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार लड़कियों के मुकाबले सबसे ज्यादा लड़कों ने टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई है. जारी मेरिट सूची में टॉप 10 में सबसे ज्यादा पुरूष अभ्यर्थी हैं.
देवेश पहले तो सताक्षी छठवें स्थान पर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जो समेकित मेरिट लिस्ट जारी की है उसमें टॉप 10 में 8 पुरुष अभ्यर्थी हैं. जबकि 2 महिला अभ्यर्थी ही हैं. सताक्षी छठवें नंबर पर और सृष्टि आठवें नंबर पर हैं. दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू को फर्स्ट रैंक मिली है.
जारी सूची के मुताबिक देवेश प्रसाद साहू को पहला स्थान मिला है.स्वप्निल वर्मा दूसरे स्थान, यशवंत देवांगन तीसरे स्थान, पोलेश्वर साहू चौथे स्थान, पारस शर्मा पांचवें स्थान, सताक्षी पांडेय छठवें स्थान,अंकुश बनर्जी सातवें, स्थान सृष्टि गुप्ता आठवें स्थान, प्रशांत वर्मा नौवें स्थान, सागर वर्मा दसवें स्थान पर रहे हैं.
ये भी पढे़ं CGPSC Results 2024 Out: जारी हो गया सीजीपीएससी 2024 का परिणाम, ऐसे चेक करें पूरी लिस्ट
अलग से जारी होगी चयन सूची
पूरी लिस्ट चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. आयोग की ओर से ये भी कहा गया है कि आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों जिन्हें मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्तांक 23 प्रतिशत या अधिक है और 33 प्रतिशत से कम को केवल संबंधित आरक्षित पदों के आबंटन के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. अभ्यर्थियों के पद आबंटन की कार्यवाही के बाद चयन सूची अलग से जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें CGPSC Result 2024 Top 10: देर रात जारी हुआ CGPSC का रिजल्ट, दुर्ग के देवेश ने मारी बाजी, देखें टॉप 10 लिस्ट