CGPSC 2024 Result Top 10 List Ankush Banarji: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. गुरुवार की देर रात को रिजल्ट जारी हुआ है. जिसमें टॉप 10 की सूची में इस बार नारायणपुर जिले का भी खाता खुला है. यहां के युवा अंकुश बनर्जी ने प्रदेशभर में 7वां स्थान प्राप्त किया है. अंकुश की इस उपलब्धि पर मंत्री केदार कश्यप ने उन्हें बधाई दी है.
मंत्री केदार ने कहा कि-
छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में प्रदेश में 7वीं रैंक प्राप्त कर अंकुश बैनर्जी जी ने नारायणपुर का गौरव बढ़ाया है. यह सफलता पूरे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह सिद्ध करती है कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.अंकुश जी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं और उनके परिवार को इस सफलता पर बधाई...साथ ही, इस परीक्षा में सफल हुए प्रदेश के सभी प्रतिभावान युवाओं को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आप सभी की सफलता राज्य की शिक्षित, जागरूक और प्रगति-पथ पर अग्रसर पीढ़ी का प्रतीक है.
टॉप 10 में लड़कों की संख्या ज्यादा
दरअसल सीजीपीएससी ने गुरुवार की देर रात को साल 2024 के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. इस बार दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू को पहली रैंक मिली है. इस बार टॉप 10 की सूची में लड़कियों के मुकाबले लड़कों की संख्या ज्यादा है. इसमें नारायणपुर के अंकुश बनर्जी भी हैं. इनकी सफलता के बाद परिवार और नारायणपुर में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें CGPSC Results 2024: लड़कों ने मारी बाजी, Top 10 में लड़कियों के मुकाबले सबसे ज्यादा रहे, देखें नाम