Principal Caught Red-handed Taking Bribe: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शासकीय विद्यालय का है, जहां प्राचार्य रंगे हाथ घूस के पैसे लेते हुए कैमरे में नजर आ रही है. वीडियो कॉलेज के छात्रों द्वारा शूट किय गया है, जो एग्जाम में बैठने के लिए प्राचार्य को रिश्वत देने को मजबूर हैं.
God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी
रंगे हाथ महिला प्राचार्य को पकड़ने के लिए छात्रों ने वीडियो बना लिया
महिला प्राचार्य को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए कॉलेज के दो छात्रों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर लेने गए छात्र प्राचार्य को 500 रुपए लेते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि एग्जाम में प्रवेश पत्र जारी करने के एवज में महिला प्राचार्य छात्रों से 500 रुपए की वसूली कर रही हैं.
प्राचार्य कहती हुई नजर आती है, 'पैसा तो देना पड़ेगा, हम भी गरीब हैं'
वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि शासकीय विद्यालय की प्राचार्य अंजिल शर्मा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के लिए छात्रों को पैसा देने के लिए मजबूर कर रहीं है. छात्र जब प्राचार्य से कहते हैं कि, मैडम गरीब हैं, हमारे पास पैसा नहीं हैं, तो प्राचार्य यह कहती हुई नजर आती है कि, पैसा तो देना पड़ेगा, हम भी गरीब हैं.
Viral Video: कार रोककर ड्राइवर ने मांगा सिगरेट, पनवाड़ी ने मना किया तो धर दिया चपेट
कैमरे पर पैसे लेते पकड़ी गईं प्राचार्य, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो
महिला प्राचार्य द्वारा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को पर्दाफाश करने के लिए कॉलेज के कुछ छात्रों ने 500 रुपए देते समय वीडियो बनाने की योजना बनाई. गुरुवार को छात्र प्राचार्य के केबिन में पहुंचे और प्राचार्य द्वारा पैसे लेते हुए उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. अब प्राचार्य का वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Chit Fund Fraud: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लूटे थे 58 लाख रुपए, 8 साल बाद गुना से गिरफ्तार हुआ आरोपी