Election Result: ज़िला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलियों की लग सकती है लॉटरी! नतीजे आते ही जोड़-तोड़ शुरू 

CG Election Results: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अब जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गया है. माना जा रहा है इस बार जिले में निर्दलीय प्रत्याशी की लॉटरी लग सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

CG Panchayat Election Result 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के नतीजे आने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए घमासान शुरू हो गया है. प्रदेश के सूरजपुर जिले में भी प्रत्याशियों के जीत के साथ ही ग्रामीण सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई. 05 ज़िला सदस्य के अलावा जनपद और पंचायत के लिए चुनाव हुए हैं. ऐसे में पहले व दूसरे चरण के चुनावों में पिछड़ी भाजपा के लिए तीसरे चरण में प्रदर्शन अच्छा की है. इसके बाद भी यहां निर्दलियों की लॉटरी लग सकती है. आइए जानते हैं इसका समीकरण...  

इतनी सीटों पर है निर्दलीय का कब्जा

दरअसल 15 सीट वाले ज़िला पंचायत के चुनावों में पहले और दूसरे राउंड में भाजपा पिछड़ती नज़र आई थी. पहले चरण में सूरजपुर भैयाथान जनपद के अतंर्गत हुए चुनाव में 03 सीट कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीतकर आए. लेकिन भाजपा का खाता नहीं खुला और निर्दलीय 03 प्रत्याशी ने बाजी मारकर निर्दलियों के लिए जिला पंचायत की गद्दी पर कब्जा करने मार्ग बना दिया. 

Advertisement
हालांकि दूसरे चरण और कल हुए अंतिम चरण में भाजपा ने वापसी करते हुए 06 सीटें अपने नाम कर ली. कांग्रेस समर्थित 04 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे, तो निर्दलीय 05 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में फतह हासिल की. 

ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह निर्दलीय प्रत्याशियों में एक मात्र ट्राइबल महिला है और सबसे मजबूत दावेदार भी हैं. समीकरणों में यदि यह अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा कर लें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की बात की जाए तो पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशिकला पैकरा के चुनाव हारने के बाद अब बिहारपुर क्षेत्र से विजय ट्राइबल महिला कुसुम सिंह और प्रतापपुर से विजय प्रत्याशी चंद्रमणि पैकरा भी प्रबल दावेदारों में से एक है. 

Advertisement

कांग्रेस खेमे में अध्यक्ष प्रत्याशी नहीं 

पहले चरण के चुनाव के दौरान 06 सीटों पर हुए चुनाव में मिली बढ़त के बाद कांग्रेस खेमे में जहां खुशी और उत्साह का माहौल था, लेकिन जिला पंचायत की सीट ट्राइबल महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से दूसरे और तीसरे चरण के 09 सीट पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस को एक सीट से संतुष्ट होना पड़ा. कोई भी आदिवासी महिला प्रत्याशी कांग्रेस के खेमे से जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.

Advertisement
जिसकी वजह से अब स्थिति यह है कि कोई भी ट्राइबल कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष की सीट पर दावेदारी नहीं कर पाएगी. ऐसे में अब कांग्रेस भी 04 सीटों के साथ उपाध्यक्ष के लिए किसी समीकरण के इंतज़ार में बैठी है.

ये भी पढ़ें Election Results: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हारे, विधायक की बेटी-बहू की हुई जीत,कोरिया से दंतेवाड़ा तक जश्न में डूबी BJP 

जोड़-तोड़ का खेल 

प्रदेश की सत्ता पर भाजपा काबिज है और सूरजपुर की 06 जिला पंचायत सीट पर भाजपा ने कब्ज़ा भी कर लिया है. 05 निर्दलीय और 04 कांग्रेस के लोगों ने जीत हासिल की है. अब ऐसे में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय लड़ रही मोनिका सिंह को अध्यक्ष बनाने के लिए उनकी मां रेणुका सिंह भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी. पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा क्षेत्र क्रमांक 12 से जीती चंद्रमणि पैकरा के लिए लॉबिंग करते दिखेंगे. इन दोनों की लड़ाई में फायदा पूर्व राज्यसभा सांसद स्व शिवप्रताप की बहू कुसुम सिंह को मिल सकता है.बहरहाल अब निर्दलीय प्रत्याशियों की पूछ परख बढ़ेगी, मान मनौव्वल जोड़-तोड़ भी आगे देखने को मिलेगा. जिससे ग्रामीण सरकार की सत्ता में कोई भी बैठे लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों का फायदा होना तय है.

ये भी पढ़ें Sukma:नक्सली हिड़मा को बड़ी चोट, सुरक्षा बलों ने स्मारक किया ध्वस्त, डंप हथियार-विस्फोटक भी बरामद