Election Results: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की पत्नी हारी, विधायक की बेटी-बहू की हुई जीत,कोरिया से दंतेवाड़ा तक जश्न में डूबी BJP 

Chhattisgarh Panchayat Election Results: छत्तीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरिया से लेकर दंतेवाड़ा तक मुकाबला बेहद रोचक रहा. कई सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज चुनाव लड़ने के लिए खुद मैदान पर उतरे थे. वोटिंग के बाद नतीजे आ गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Election Results: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के सभी चरण पूरे हो गए हैं. प्रदेश की कई सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक रहा. दंतेवाड़ा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की पत्नी को करारी हार मिली है. कोरिया में विधायक की बेटी और बहु दोनों की जीत हुई है. कोरिया से दंतेवाड़ा तक बीजेपी जीत का जश्न मना रही है. 

कांटे की टक्कर 

दरअसल दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लॉक में कल चुनाव हुए थे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम की पत्नी ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 से चुनाव लड़ा था. इनके सामने दीपिका सुमित सिंह भदौरिया थीं. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर थी. कल 23 फरवरी को चुनाव हुआ और मतगणना भी हो गई. इस महामुकाबले में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम की पत्नी महज 3 वोटों के अंतर से हार गईं. इस सीट से दीपिका सुमित सिंह भदौरिया की जीत हुई है. 

Advertisement
इस इलाके से जिला पंचायत सदस्य के लिए बीजेपी के नेता नंदलाल मुड़ामी की भारी मतों से जीत हुई है. नंदलाल ने इलाके से पहली बार चुनाव लड़ा है. 

इधर प्रदेश के कोरिया जिले में भी भाजपा को बड़ी जीत मिली है. कोरिया जिला पंचायत चुनाव में 8 में से 4 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. विधायक भैयालाल राजवाड़े की बहू वंदना राजवाड़े और बेटी गीता राजवाड़े की जीत हुई है. कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वेदांती तिवारी की हार हुई है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. 2 सीट गोंगपा और 2 निर्दलियों के खाते में गई है. जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें आधी रात तक चली वोटों की गिनती, BJP का दावा- फिर 108 सीटों पर हुई है जीत, आज फाइनल नतीजे

Advertisement

ये भी पढ़ें Sukma: नक्सली हिड़मा को बड़ी चोट, सुरक्षा बलों ने स्मारक किया ध्वस्त, डंप हथियार-विस्फोटक भी बरामद