5 days ago

Chhattisgarh Tristariya Panchayat Chunav 2025 First Phase Voting Live Update:छ्त्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज पहला चरण है. इसके लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रदेश में रायपुर से लेकर नक्सल प्रभावित जिलों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. 53 ब्लॉक की ग्रम पंचायतों में आज 17 फरवरी को गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाता वोट डाल रहे हैं. सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित गांवों में भी वोटिंग के लिए गजब का उत्साह देखने के मिल रहा है. जिस गांव से सुकमा के पहले कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का अपहरण नक्सलियों ने किया था, उस इलाके में भी ग्रामीणों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए देखते रहिए NDTV का लाइव ब्लॉग... 

Feb 17, 2025 14:29 (IST)

Panchayat Election: रायपुर जिले में 49.32% मतदान

CG Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रथम चरण के लिए रायपुर जिले में मतदान का प्रतिशत

अभनपुर और आरंग

01:00 PM मतदान प्रतिशत

आरंग 43.79% 

महिला 45.89% पुरुष 41.68%

अभनपुर 57.01%

 महिला 57.70  % पुरुष 56.30%

अभी तक रायपुर जिले में 49.32% मतदान हुआ है.

Feb 17, 2025 13:41 (IST)

CG Panchayat Election: राजनांदगांव में वोटिंग प्रतिशत

Panchayat Chunav 2025: राजनांदगांव में पहले चरण में हो रहे पंचायत चुनाव का वोटिंग प्रतिशत आ गया है. राजनांदगांव जनपद पंचायत क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 59.10 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Feb 17, 2025 13:38 (IST)

CG Panchayat Election: बस्तर जिले के दो ब्लॉक में वोटिंग %

Chhattisgarh Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत बस्तर जिले में कुल तीन चरणों में हो रहे चुनाव के पहले चरण में आज जगदलपुर और दरभा ब्लॉक के गांवों में मतदाता पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है. 11 बजे तक जगदलपुर ब्लॉक में मतदान 41.7 प्रतिशत और दरभा ब्लॉक में मतदान 30.06 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है.

Feb 17, 2025 12:24 (IST)

Panchayat Chunav 2025: दंतेवाड़ा जिले में 2 बजे तक होगी वोटिंग

CG Panchayat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है.दंतेवाड़ा जिले के गीदम और दंतेवाड़ा ब्लॉक की पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक यहां मतदान का सुबह 6:30 बजे से वोटिंग हो रही है. जोकि दोपहर 2 तक चलेगी. दंतेवाड़ा और गीदम में मिलाकर कुल 103 पंचायतों में मतदान हो रहा है.

Advertisement
Feb 17, 2025 12:10 (IST)

Election 2025: खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने भी दिया वोट

CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़  के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने भी अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट दिया. उनका मतदान केंद्र बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत कुंरा के बूथ क्रमांक 226 में है. जहां पहुंचकर गांव की सरकार बनाने को लेकर किए मताधिकार का प्रयोग किया. 

Feb 17, 2025 12:02 (IST)

CG Panchayat Election: चिलचिलाती धूप में बच्चों को लेकर खड़ी महिलाएं

CG Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के सन्ना में चिलचिलाती धूप में भी मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. महिलाएं अपने बच्चों को गोद मे लेकर कड़ी धूप में लाइन में खड़ी हैं. मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए पेयजल व धूप से बचने के लिए टेंट की  कोई व्यवस्था नहीं की गई है. मतदाता किरण खाखा ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि 2 किलोमीटर दूर से मतदान करने के लिए पहुंची हूं, सुबह से लाइन में खड़ी हूं लेकिन धूप से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.  

Advertisement
Feb 17, 2025 11:31 (IST)

Chhattisgarh Panchayat Election: बालोद जिले के एक गांव के लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार

CG Panchayat Chunav: पहले चरण के मतदान के लिए डौंडी लोहारा और डौंडी ब्लाक में  543 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.लेकिन इस बीच डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टटेंगा गांव के लोगो ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है . यहां किसी भी व्यक्ति ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन नहीं भरा था. 

Feb 17, 2025 10:58 (IST)

CG Panchayat Election: प्रत्याशी और मतदाताओं के बीच मारपीट

Chhattisgarh Panchayat Chunav: सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के महावीरपुर मतदान केंद्र के बाहर विवाद हुआ है. यहां पंच प्रत्याशी और मतदाताओं के बीच मारपीट हुई है. फर्जी वोट डालने के आरोप में विवाद हुआ है. इसकी शिकायत थाने में भी हुई है. प्रत्याशी और मतदाता शिकायत करने थाने पहुंचे हुए हैं. पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के महावीरपुर मतदान केंद्र का है. 

Advertisement
Feb 17, 2025 10:51 (IST)

Panchayat Chunav 2025: नक्सल इलाके में पहाड़ों से उतर कर मतदान देने पहुंचे ग्रामीण

Chhattisgarh Tristariya Panchayat Chunav 2025:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है. जिले के 3 विकासखंड कांकेर, चारामा और नरहरपुर में मतदान हो रहा है. Ndtv की टीम कांकेर विकासखंड के नक्सल प्रभावित इरदाह मतदान केंद्र पहुंची. जहां सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में जवान तैनात है. मतदाताओं से बात करने पर मतदाओं ने बताया कि गांव में पेयजल की काफी समस्या है. जीवलामरी जो कि पहाड़ी पर बसा गांव है. यहां से मतदान के केंद्र की दूरी 5 किलोमीटर है. पहाड़ी जंगलों से उतर कर वह मतदान करने पहुंचे है. यह आज तक सड़क नहीं बन पाई है. पीने को पानी नहीं है. झरिया का पानी पीने को मजबूर है. राशन ले जाना हो या गांव में किसी की तबियत खराब होने पर वाहन भी नहीं पहुंच सकता. रास्ता नहीं होने के कारण गांव आज भी पिछड़ा हुआ है. 

Feb 17, 2025 10:44 (IST)

Panchayat Chunav 2025: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी दिया वोट

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी अपने मत का प्रयोग किया. पति के साथ बाइक में बैठकर गृह ग्राम वीरपुर मतदान केंद्र पहुंची. लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट डाला. 

Feb 17, 2025 10:30 (IST)

Panchayat Election: बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों का चिन्ह बदला

CG Panchayat Election 2025: सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत डुमरिया में  मतदान बंद हो गया है. 2 सरपंच प्रत्याशियों ने चुनाव रद्द करने की मांग की है. बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह बदलने का प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है. आरोप है कि नारियल पेड़ छाप का जिसने किया  प्रचार उसे गिलास चिन्ह मिला और जिसने गिलास का किया प्रचार उसको  नारियल पेड़ छाप मिला.बैलेट पेपर में दोनों प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बदला है.ये मामला भैयाथान ब्लॉक के डुमरिया ग्राम पंचायत का है. 

Feb 17, 2025 10:11 (IST)

Panchayat Election: दुर्ग जिले में बुजुर्गों में भारी उत्साह

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: पंचायत चुनाव में गांवों में आज उत्साह का माहौल है. प्रदेश के दुर्ग जिले में बड़ी संख्या में बुजुर्ग वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. 


Feb 17, 2025 10:01 (IST)

Panchayat Election: मतपत्रों के रंगों पर वोटर्स के बीच कनफ्यूजन

CG Panchcyat Chunav 2025: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहा है,हालांकि कुछ मतदाताओं के बीच मतपत्रों के रंगों को लेकर संशय भी नजर आया.  कुछ मतदाता इन रंगों को लेकर भ्रमित नजर आए, लेकिन मतदान कर्मियों द्वारा उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है.

Feb 17, 2025 09:55 (IST)

कबीरधाम के वोटर्स में भी भारी उत्साह

Chhattisgarh Panchayat Chunav: कबीरधाम जिले के दो विकास खंड कवर्धा व सहसपुर लोहारा में शांति पूर्ण मतदान हो रहा है.गांव की सरकार बनाने लोगों में काफ़ी उत्साह. मतदान के लिए लंबी लाइन लगाकर मतदाता खड़े हुए है .प्रथम चरण में आज जिले के 203 ग्राम पंचायत में मतदान हो रहा है, यहां 2 लाख 57 हजार मतदाताओं के लिए कुल 508 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Feb 17, 2025 09:43 (IST)

CG Panchayat Chunav: बुजुर्गों में भी भारी उत्साह

Panchayat Chunav 2025: बिलासपुर जिले के मस्तुरी ब्लॉक में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने सुबह से मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं।  बुजुर्ग  भी अपने मताधिकारों का उपयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं.शरीर से थके और कमजोर होने के बाद भी वो अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंचे हुए हैं.गांव की महिलाएं भी गोद में छोटे छोटे बच्चों को लेकर मतदान करने पहुंचे हैं. इस चुनाव में सभी वर्गों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.

Feb 17, 2025 09:40 (IST)

Panchayat Election 2025: नक्सल इलाके में लंबी कतारें

Chhattisgarh Panchayat Election:सुकमा में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों के भारी उत्साह है। एनडीटीवी की टीम सुकमा जिले के मांझीपारा पहुंची जहां ग्रामीणों की अच्छी भीड़ नजर आई. मांझीपारा वही इलाका है जहां से सुकमा जिले के पहले कलेक्टर एलिस पॉल मेनन का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. आज यहां की तस्वीर बदल गई. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Feb 17, 2025 09:38 (IST)

Chhattisgarh Panchayat Election: बैजलपुर में खाली पड़े मतदान केंद्र

 Panchayat Election 2025: बेमेतरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक और भारी उत्साह देखा जा रहा है और लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए केंद्र में पहुंच रहे हैं. वहीं कई ग्राम पंचायत में मतदान को लेकर उत्साह नहीं है. जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बैजलपुर में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह नहीं है देखा जा रहा है. मतदान केंद्र पूरी तरह से खाली पड़े हुए हैं. 

Feb 17, 2025 09:35 (IST)

Chhattisgarh Panchayat Election: धमतरी में 262 वाहनों की व्यवस्था

Panchayat Chunav 2025: धमतरी जिलो के धमतरी और मगरलोड तहसील मे जनपद पंचायत क्षेत्र के 2 लाख 39 हजार मतदाता आज वोट डालेंगे. यहां 156 सरपंच सहित 2688 वार्ड पंचों के लिए 406 केन्द्र में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 156 पंचायतो में सरपंच 156 समेत पंच 1627, जनपद सदस्य 48 और 13 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 4407 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाचन कार्य में 262 वाहनों व्यवस्था की गई है. 

Feb 17, 2025 09:30 (IST)

CG Panchayat Election: अंबिकापुर में महिला वोटर्स के बीच गजब का उत्साह

Panchayat election Live: अंबिकापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. महिला वोटर्स की संख्या यहां सबसे ज्यादा देखी जा ही है. 

Feb 17, 2025 09:24 (IST)

CG Panchcyat Election: राजनांदगांव में भी भारी उत्साह

Panchcyat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण में राजनांदगांव के जनपद पंचायत क्षेत्र राजनांदगांव में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है,प्रथम चरण में राजनांदगांव जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं.जनपद पंचायत क्षेत्र राजनांदगांव के अंतर्गत पंचायत की संख्या 114 है और मतदान केन्द्रों की संख्या 312 है जिनमें मतदान जारी है,जिसमें मतदाताओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 42 है. इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 79 हजार 243,महिला मतदाताओं की संख्या 78 हजार 797 और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 2 है.सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं की भीड़ मतदान केन्द्रों में लगी हुई है और बड़ी संख्या में मतदान करने लोग पहुंच रहे हैं.

Feb 17, 2025 09:21 (IST)

Panchayat Election 2025: नक्सल इलाके में ट्रैक्टर और पिकअप में सवार होकर वोट देने पहुंच रहे

Chhattisgarh Panchayat Election:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया. ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. ग्रामीण वोट डालने ट्रैक्टर और पिकअप वाहनों में केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. सालों से बिजली, पानी और सड़क जैसे बुनियादी मांग पूरी नहीं होने के बावजूद ग्रामीण एक नई उम्मीद के साथ वोट डालने आ रहे हैं. 

Feb 17, 2025 09:12 (IST)

Panchayat Election 2025: कोंडागांव जिले में 8 सरपंच और 865 पंच निर्विरोध चने गए

 Chhattisgarh Panchayat Election: गांव की सरकार बनाने पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. कोंडागांव जिले की 21 जिला पंचायत सदस्य,88जनपद सदस्य,429सरपंच और 1615पंच के लिए मतदान  हो रहा है.मतदान से पहले ही एक जनपद सदस्य, 8 सरपंच और 865 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. 

Feb 17, 2025 09:10 (IST)

CG Panchayat Election: 4859 उम्मीदवार हैं मैदान में

Chhattisgarh Tristariya Panchayat Chunav: भाटापारा में पंच पद के 630 सीटों के लिए  1418 प्रत्याशी हैं, सरपंच पद के 88 सीटों के लिए 366 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 23 सीटों के लिए 96 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य के 3 सीटों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 1896 प्रत्याशी हैं। बात सिमगा की करें तो यहां पंच पद के 978 सीटों के लिए 2316 प्रत्याशी हैं, सरपंच पद के 103 सीटों के लिए 486 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 25 सीटों के लिए 129 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य के 4 सीटों के लिए 32 प्रत्याशी हैं. यहां कुल 2963 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Feb 17, 2025 09:08 (IST)

Balodabazar Panchayat election: भाटापारा और सिमगा विकासखंड में भी मतदान जारी

CG Panchayat Chunav 2025: बलौदा बाजार जिले के भाटापारा और सिमगा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज, 17 फरवरी को हो रहा है.भाटापारा विकासखंड में कुल 227 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि सिमगा में 326 केंद्रों पर वोटिंग हो चल रही है. पंचायत चुनाव के तहत इन दोनों विकासखंडों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. 

Feb 17, 2025 09:06 (IST)

CG Panchayat Election Live: नक्सल इलाकों में तगड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग

Chhattisgarh Panchayat Chunav:नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. गरियाबंद जिले में 74 ग्राम पंचायत में 186 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. ग्राम सरकार बनाने के लिए ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है.

Feb 17, 2025 08:31 (IST)

CG Panchayat Election: गांव की सरकार चुनने के लिए गजब का उत्साह

Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में गांव की सरकार चुनने का दिन आज आ गया है प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक में आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. गांव की जनता सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य चुनने के लिए वोट डाल रही हैं. ग्रामीण इलाकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. 

Topics mentioned in this article