CG Panchayat Chunav : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भटगांव में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां एक दूल्हा शादी के जोड़े में अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचा और मतदान किया. शादी की व्यस्तता के बावजूद उसने अपनी जिम्मेदारी निभाई और वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान करने की अपील की. दूल्हे ने कहा, "पांच साल में एक बार चुनाव आता है. ये सभी का अधिकार है.... और लोगों को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान जरूर करना चाहिए... ये हमारा हक और जिम्मेदारी दोनों है. हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए. " उसने आगे आने वाले चरणों में भी अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र पहुंचने के लिए प्रेरित किया. आपको बता दें कि परिवार में अगर शादी होती है तो घर में व्यस्तता अधिक होती है... लेकिन फिर भी दूल्हे ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने परिवारों के साथ केंद्र में पहुंचकर मतदान किया.
पहले चरण का मतदान पूरा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला. ग्रामीण इलाकों में लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. कई मतदाता तो सुबह 6 बजे ही मतदान केंद्र पहुंच गए थे. दोपहर 1 बजे तक कुल 45.52% मतदान हुआ. इसमें 43.50% पुरुष, 46.12% महिलाएं और 5.77% अन्य मतदाता शामिल थे.
ये भी पढ़ें :
हर जिले में दिखा मतदान का जोश
प्रदेश के 53 ब्लॉकों में पहले चरण का मतदान हुआ. गांवों में सरपंच, पंच, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य चुनने के लिए लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट डाले. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले बगीचा से लेकर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग तक मतदाताओं में जबरदस्त जोश दिखा.
ये भी पढ़ें :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग समाप्त, अब दूसरे और तीसरे चरण को होगी वोटिंग