CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. आज तीसरे चरण के चुनाव में उन गांवों में भी पहली बार वोटिंग हुई जो नक्सलियों का गढ़ है. इनमें से एक गांव पूवर्ती भी शामिल है.ये गांव खूंखार नक्सली हिड़मा का है. यहां पहली बार चुनाव हो रहा है.ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 11 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक यहाां 35 वोटर्स ने वोट डाल दिए थे.
हिड़मा का पैतृक गांव है पूवर्ती
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कोंटा ब्लॉक में मतदान सुबह से जारी है. NDTV की टीम बस्तर के घर नक्सल प्रभावित गांव पूवर्ती गांव पहुंची. जहां आजादी के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. खूंखार नक्सली नेता हिड़मा का पैतृक गांव है. जो 40 साल से PLGA का गढ़ हुआ करता था.
वोटिंग को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. इस इलाके के ग्रामीणों ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. दरअसल इन गांवों के ग्रामीणों को वोट नहीं देने की धमकी नक्सली देते थे. वोट देने की जहमत उठाने वालों को जान से मारने की भी धमकी मिलती थी.
ये भी पढ़ें खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार होगी वोटिंग, 50 ब्लॉक के गांवों में आखिरी चरण का चुनाव आज
अमित शाह, विजय शर्मा भी पहुंचे थे
हिड़मा के इस गांव पूवर्ती में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे. यहां उन्होंने 3 घंटे से ज्यादा का समय बीताया था. इनसे पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी पहुंचे थे. नक्सलियों के गढ़ में पहली बार पहुंचने वाले वे पहले मंत्री हैं. दरअसल कोंटा ब्लॉक में 128 मतदान केंद्र हैं. इसमें अति संवेदनशील मतदान केंद्र 75 हैं. 18 मतदान केंद्रों के लिए हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी भेजी गई है.
ये भी पढ़ें Election: वोटिंग में हो रही थी गड़बड़ी! शिकायत के बाद कलेक्टर का बड़ा एक्शन, पूरी टीम को...