Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में सोमवार (3 फरवरी) को कई बड़ी घटनाएं घटित हुईं. छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र (अटल विश्वास पत्र) सोमवार को जारी किया. वहीं, बेमेतरा जिले में सब्जियों के दाम में अचानक गिरावट आ गई. वहीं, नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी का चाय बनाते हुए भी वीडियो वायरल हो रहा है. इसके अलावा कई और भी खबरें सामने आईं, जिन्हें आप यहां जानेंगे...
नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र
छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (Kiran Singh Dev) ने मंच से ऐलान किया कि बीजेपी के जीतने के बाद नजूल भूमि के लिए नया कानून बनाया जाएगा. उन्होंने इस कानून के जरिए पट्टा धारकों को भू स्वामी बनाने का ऐलान किया. शहरी क्षेत्र के तीन लाख पीएम आवास को जल्द बनाने का भी वादा किया. साथ ही महिलाओं के नाम संपत्ति पर संपत्ति कर में 25 फीसदी छूट दिए जाने की भी घोषणा की. साथ ही यूपीएससी मेंस पास करने वालों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. स्ट्रीट वेंडर को 30 हजार की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया.
चाय बनाते दिखे वित्त मंत्री
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ में चाय बनाते हुए दिखे. वह रायगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के लिए प्रचार कर रहे थे. वे यहां लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. सोमवार की सुबह वे महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय की दुकान में पहुंच गए. यहां उन्होंने खुद चाय बनाई और मौजूद लोगों को पिलाई.
बेमेतरा जिले में गिरे सब्जियों के दाम
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सब्जियों के दाम में अचानक गिरावट आ गई. वर्तमान में टमाटर दो से तीन रुपए किलो, गोभी 2 से 5 रुपए, गांठ गोभी 5 से 6 रुपए, पत्ता गोभी 4 से 5 रुपए, प्याज भाजी 6 से 10, लौकी तीन से चार, कद्दू 8 से 10, धनिया 4 से 5, मैथी 10 से 12, लाल भाजी 4 से 5,पालक भाजी 4 से 5, मूली 5 से 6,धनिया 10 से 12रुपए, गाजर 13 से 14 रुपए, मुंगा 40 से 50, भिंडी 30 से 35 रुपए, मटर 20 से 25 रुपए, सेम 25 से 30 रुपए किलो बिक रहे हैं.
DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त
छ्त्तीसगढ़ के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. इनके बाद प्रदेश के अगले डीजीपी कौन होंगे, फिलहाल इसे लेकर आदेश जारी नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि आज शाम तक डीजीपी का नाम फाइनल हो सकता है. तीन सीनियर अफसर इस पद के दावेदार हैं.
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन मंजूर
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन को मंजूरी मिल गई है. 4 फरवरी को बिलासपुर होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन विशाखापट्टनम से रवाना होगी. जोकि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर होते हुए गोरखपुर के लिए जाएगी.
गोरखपुर तक चलेगी ट्रेन
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन को मंजूरी मिल गई है. 4 फरवरी मंगलवार से प्रयागराज (महाकुंभ) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.ये ट्रेन विशाखापट्टनम से रवाना होगी. जोकि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर होते हुए गोरखपुर के लिए जाएगी.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का खस्ताहाल
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव पर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. 11 फरवरी को मतदान होना है. वहीं, 31 जनवरी यानी नामांकन वापसी के आखिरी दिन एक कांग्रेस मेयर उम्मीदवार और 5 पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया.