CG Naxal Arrested- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को 2 लाख रुपये के इनामी 35 वर्षीय नक्सली को गिरफ्तार किया गया. आईईडी विस्फोट, हत्या जैसे कई मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माओवादियों की जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 9 के सक्रिय सदस्य मडकम शंकर को सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम ने बासागुड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पुसबका और गगनपल्ली गांवों के बीच जंगल से गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 210वीं बटालियन के कर्मी और स्थानीय पुलिस शामिल थी.
इन मामलों में था वांछित
अधिकारी ने बताया कि शंकर बासागुड़ा क्षेत्र में 2012 से 2020 के बीच पुलिस टीमों पर हमले, आईईडी विस्फोट, हत्या और हत्या के प्रयास की घटनाओं सहित कम से कम सात मामलों में वांछित था. बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में इस वर्ष अब तक 700 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: देश की सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री: 6 महीने में खड़ा कर दिया इतना बड़ा साम्राज्य, इन देशों तक फैला है जाल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)