Sukma News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान चला रखा है. हालिया खबर सुकमा के कोर नक्सली इलाके से आ रही है. जहां डंप विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. सर्चिंग के दौरान मीनागट्टा के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान के साथ-साथ मेडिकल उपकरण भी बरामद किए गए हैं. नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर कोबरा, सीआरपीएफ एवं जिला बल की टीम ने इस क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया हुआ है. यहां पहली बार माओवादियों के द्वारा आँखों की जांच के लिए इस्तेमाल में लायी गई मशीन भी मिली है. इसके अलावा कटर मशीन को भी सुरक्षाबलों ने रिकवर किया है.
कुछ दिनों पहले भी हुई थी कार्रवाई
कुछ दिनों पहले भी सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के छुपाए हथियार और विस्फोटक सामग्री का पता लगाया गया था और उसे बरामद किया गया था. यह कार्रवाई नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 21 फरवरी को 203 कोबरा वाहिनी, 131 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पीनाचंदा, गुंडराजगुडेम, और चिंतावागु नदी जंगल क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई थी.
महाकुंभ का समापन आज! महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए प्रयागराज में जुटी भीड़, CM योगी ने पर्व की दी बधाई
सीएम साय की सरकार कर रही नक्सल पर प्रहार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना कि राज्य सरकार ने नक्सल समस्या के समाधान के लिए एक समग्र और प्रभावी दृष्टिकोण अपनाया है. 985 आत्मसमर्पण और 1177 गिरफ्तारियों के आंकड़े यह साबित करते हैं कि राज्य न केवल शांति की ओर बढ़ रहा है, बल्कि विकास के नए आयाम भी स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में बीते 13 महीनों में 305 नक्सली मारे जा चुके हैं, 1177 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 985 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. यह आंकड़े न केवल सरकार की प्रतिबद्धता और कुशल रणनीति को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी प्रमाणित करते हैं कि छत्तीसगढ़ नक्सल हिंसा से मुक्त होकर शांति और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें : Maha Shivratri 2025: महाकाल में विशेष भस्म आरती, इस बार बन रहा है महासंयोग, जानिए भोलेनाथ की पूजा विधि
यह भी पढ़ें : Sukma: 9 नक्सलियों ने डाले "हथियार', ₹42 लाख का था ईनाम, अब इस योजना का मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें : साय सरकार में नक्सल धांय-धांय! 13 महीनों में 305 नक्सली ढेर, 1177 गिरफ्तार और 985 नक्सलियों का सरेंडर