मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद, बस्तर  IG और  CRPF IG ने दी बड़ी जानकारी

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जबाज जवानों ने बीते दिन 12 नक्सलियों को ढेर किया था. शव बरामद करने के बाद शुक्रवार को बस्तर IG और  CRPF IG ने प्रेस वार्ता की है. जानें क्या-क्या कहा है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुठभेड़ में मारे गए नक्सिलयों के शव बरामद.

Bijapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते दिन हुई मुठभेड़ मामले में बड़ा अपडेट आया है. मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. बस्तर बस्तर IG और  CRPF IG ने मारे गए नक्सलियों को लेकर बड़ी प्रेस वार्ता की है. आई जी बस्तर ने बताया 5 महिला और सात पुरुष माओवादी के शव बरामद किए गए. साथ इस ऑपरेशन को अबतक का सबसे सफल संयुक्त ऑपरेशन बताया है. अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए  बताया कि माओवादियों को ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिल रहा है.

'...माओवादियों के यही हश्र होगा'

आईजी बस्तर ने कहा अगर समर्पण नही करेंगे, तो माओवादियों के यही हश्र होगा. अभी भी वक़्त है, माओवादियों के पास की समर्पण कर खुशहाल जीवन को अपना लें और विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाएं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री के फार्म हाउस में बाघ ! ड्रोन से की जा रही निगरानी, वन विहीन जिला में कहां से आया ?

Advertisement

नक्सली अब मासूम ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं

आईजी बस्तर ने कहा एंटी नक्सल अभियान में मिली इस बड़ी सफलता से जवानों का मनोबल ऊंचा है. अभियान और तेज किया जाएगा. आवस्यकता अनुसार, ऑपरेशन चलाया जाएगा. बटालियन नंबर एक के कमांडर बारसे देवा की मौजूदगी की सूचना पर लॉन्च किया गया था ये ऑपरेशन. इस ऑपरेशन में घायल सभी जवान खतरे से बाहर हैं. बौखलाहट में दिशाहीन होकर नक्सली अब मासूम ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों ने फिर ग्रामीण को बनाया निशाना, दी दर्दनाक सजा