CG Naxal Attack: सुकमा के पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, CRPF के 2 कमांडो घायल

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुदूर बेस पर नक्सली गोलीबारी में सीआरपीएफ के 2 कमांडो घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुदूर बेस पर नक्सली गोलीबारी में सीआरपीएफ के 2 कमांडो घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सुदूर जंगल क्षेत्र में स्थापित अग्रिम बेस की सुरक्षा कर रहे सीआरपीएफ के दो कोबरा कमांडो नक्सलियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गए. 

घटना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गोमगुडा अग्रिम संचालन बेस (एफओबी) पर हुई. एफओबी अर्धसैनिक बल की 241वीं बटालियन का है. अधिकारियों ने बताया कि बल की विशेष जंगल युद्ध इकाई कोबरा बटालियन संख्या 206 के दो कमांडो नक्सलियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गए. 

जवानों ने किया पलटवार

अधिकारियों  ने बताया कि उन्हें नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया है. जवानों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की. सीआरपीएफ लगातार माओवादियों से निपटने के लिए गहरे और सुदूर जंगल क्षेत्रों में एफओबी स्थापित कर रही है और उन क्षेत्रों में उनके खिलाफ अभियान चला रही है जो राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर राज्य के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में अज्ञात हैं. केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि उसका लक्ष्य मार्च 2026 तक देश से नक्सल समस्या को खत्म करना है.

ये भी पढ़ें : 

जबलपुर में मजदूर की मौत, काम करते-करते टूट गई क्रेन, नीचे फंसने से हुआ हादसा

Accident : दमोह में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर 7 की दर्दनाक मौत 

खरगोन में बड़ा हादसा ! नहर में अचानक गिरी कार, 2 घंटे बाद लोगों की पड़ी नज़र 

Topics mentioned in this article