छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में खुला 'AAP' का खाता, बोदरी से नीलम विजय वर्मा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित... क्या हैं इसके मायने?

CG Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी का भी खाता खुल गया है. इस जीत से आप नेता गदगद दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Nikay Chunav Result 2025: छत्तीसगढ़ में हुए निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. 15 फरवरी को आए परिणाम के तहत आप ने एक नगर पालिका सीट पर जीत दर्ज कर ली है, यह सीट बिलासपुर नगर निगम में है.

हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) आम आदमी पार्टी के लिए मायूसी लेकर आए थे. हालांकि आप को इससे थोड़ी राहत मिल सकती है कि पार्टी ने दिल्ली से दूर छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों में खाता खोल लिया है. AAP ने बोदरी नगर पालिका परिषद पर जीत दर्ज की है, जहां से आप प्रत्याशी नीलम वर्मा जीती हैं.

वहीं, बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Nagar Nigam) के मेयर के लिए भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी ने जीत दर्ज कर ली है. पांच में से तीन नगर पालिका पर भाजपा जीती है. एक नगर पालिका पर कांग्रेस प्रत्याशी जीती हैं.

कौन हैं जीतने वाली आप प्रत्याशी

चुनाव से पहले नीलम वर्मा किसी पार्टी से नहीं जुड़ी थीं. चुनाव के ठीक पहले पार्टी ने इन्हें अध्यक्ष प्रत्याशी मनोनीत किया, जिसके बाद बोदरी में आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बना हुआ था, जिसका लाभ उन्हें मिला. नीलम विजय वर्मा के साथ वार्ड नंबर 7 से भावना आशीष खत्री, वार्ड नंबर 8 से श्याम आया गुड्डू, वार्ड नंबर 14 से विजय वर्मा झा और वार्ड नंबर 13 से डॉली दीपक जलवानी ने भी जीत दर्ज की.

Advertisement

AAP के लिए जीत के क्या हैं मायने

आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है. पार्टी कई राज्यों में पैर पसार चुकी है. छत्तीसगढ़ में एक नगर पालिका पर कब्जा करने से आम आदमी पार्टी और कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास मिलेगा, क्योंकि 10 साल तक दिल्ली की सत्ता पर बैठी आप इस बार विधानसभा चुनाव हार गई थी. भाजपा के गढ़ गुजरात में भी आप विधानसभा सीटें जीत चुकी है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और गोवा राज्यो में भी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.

छत्तीसगढ़ में इस जीत से आम आदमी पार्टी राज्य में विधानसभा चुनावों को मजबूती के साथ लड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav Result: भाजपा ने मेयर के लिए चाय वाले पर लगाया था दांव, अब रिजल्ट ने चौंकाया

Advertisement

जीत से आप नेता गदगद

AAP नेता विनय मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कहां तक रोक पाओगे AAP को? आज छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट चल रहा है, वहां पर भाजपा के विधानसभा स्पीकर धर्मराज कौशिक के सीट पर भाजपा उम्मीदवार को हरा कर बिलासपुर की सबसे बड़ी नगर पालिका बोदरी नगरपालिका अध्यक्ष की सीट आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नीलम विजय वर्मा ने जीत ली.


बिलासपुर में नगर पालिका में कौन कहां से जीता

  • नगर पालिका परिषद, तखतपुर- पूजा मक्कड़ (कांग्रेस)
  • नगर पंचायत, मल्हार- धनेश्वरी केंवत (भाजपा)
  • नगर पंचायत, बिल्हा- वंदना जेनरे (भाजपा)
  • नगर पालिका परिषद, रतनपुर- लव कुश कश्यप (भाजपा)
  • नगर पालिका परिषद, बोदरी- नीलम वर्मा (आम आदमी पार्टी, AAP)

कांग्रेस और बीजेपी को तगड़ा झटका

बोदरी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. खासकर, कांग्रेस से बगावत कर "AAP" में शामिल हुए नेताओं ने बड़ा प्रभाव डाला. यह चुनाव परिणाम छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. पार्टी की इस जीत से कार्यकर्ताओं में जोश है और वे इसे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक मजबूत संकेत मान रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav Result: वर्तमान CM और पूर्व सीएम के जिलों में BJP का क्या रहा हाल? किसके गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध

Topics mentioned in this article