CG NEWS: कोरिया जिले में बिजली विभाग पर कुल 51 करोड़ रुपए की बकाया राशि है, जिसमें 12 करोड़ रुपए सरकारी विभागों पर और 39 करोड़ रुपए प्राइवेट उपभोक्ताओं पर लंबित हैं. यह जानकारी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर केशव चंद्रा ने दी. उन्होंने बताया कि हर वर्ष उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए जागरूक किया जाता है.
आमतौर पर बिल कटिंग की प्रक्रिया अक्टूबर-नवंबर से शुरू होकर मार्च 2.5 से 3 करोड़ रुपये की वसूली की गई थी. प्राइवेट उपभोक्ताओं की ओर से-अप्रैल तक चलती है. उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों से अब नियमित भुगतान हो रहा है, और पिछले कसालरीब कुछ बिलों में गड़बड़ी की शिकायतें भी आई हैं. इस पर जेई चंद्रा ने कहा कि ऐसे मामलों में कनेक्शन व बिल की जांच कर सुधार किया जा रहा है, और उपभोक्ताओं को समझाइश दी जा रही है.
उठाएं इस योजना लाभ...
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है और अधिकांश उपभोक्ता फोन-पे और गूगल-पे जैसे डिजिटल माध्यमों से बिल का भुगतान कर रहे हैं. राज्य सरकार की 50% बिल छूट योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस योजना का समय रहते लाभ उठाएं और बकाया राशि का जल्द भुगतान करें.