CG Dhan Kharidi: धान बेचने में आ रही है कोई दिक्कत ? तो फौरन इस Helpline Number पर करें Call

CG Dhan Kharidi Helpline Number: अपनी फसल को बेचने में किसानों को किसी तरह की असुविधा होती है या धान खरीदी को लेकर उनकी ओर से कोई शिकायत है तो वे बेझिझक सरकार के बताए हेल्पलाइन नंबर (Chhattisgarh Dhan Kharidi Helpline Number) पर कॉल कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG Dhan Kharidi Helpline Number: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य़ (MSP) पर धान खरीदी की शुरुआत होते ही भारी तादाद में किसान अपनी उपज को बेचने के लिए उपार्जन केंद्रों की ओर निकल पड़े हैं. सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि किसानों को धान बेचने में कोई समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए कई तरह के इंतजाम भी किए गए हैं. लेकिन फिर भी यदि किसानों को किसी तरह की असुविधा होती है या धान खरीदी को लेकर उनकी ओर से कोई शिकायत है तो वे बेझिझक सरकार के बताए हेल्पलाइन नंबर (Chhattisgarh Dhan Kharidi Helpline Number) पर कॉल कर सकते हैं.  

किसान अपना धान 14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के दौरान खरीदी केन्द्रों में लाकर समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकते हैं. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि खरीदी केंद्रों में तौल हेतु इलेक्ट्रानिक कांटा-बांट  की व्यवस्था की गई है. खरीदी केंद्रों से धान का उठाव मिलर और परिवहनकर्ता के माध्यम से समयानुसार कराने के निर्देश दिये गये हैं. सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था से लेकर छांव, पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है. 

Advertisement

27 लाख किसानों से धान खरीदी सरकार

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने बताया कि इस खरीफ सीजन के लिए राज्य में पंजीकृत किसानों की संख्या 27,01,109 है. इस साल 1,35,891 नए किसान पंजीकृत हुए हैं, जिससे 1,36,263 हेक्टेयर नवीन रकबों का पंजीयन किया गया है. कुल 34,51,729 हेक्टेयर रकबे में पंजीयन अनुसार धान उपार्जन का अनुमान है. सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमैट्रिक डिवाईस के जरिए धान खरीदी की व्यवस्था की गई है. यहां छोटे, सीमांत और बडे़ किसानों से धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा. इसके लिए सात नवंबर से ही टोकन आवेदन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. खरीदी सीजन में छोटे और सीमांत कृषकों को अधिकतम दो टोकन और बड़े किसानों को तीन टोकन की पात्रता होगी. 

Advertisement

किसान करें शिकायत, फौरन होगा निराकरण...

धान खरीदी केन्द्रों में शिकायत और निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर भी चस्पा कर दिये गये हैं. विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है जिसका नं. 0771-2425463 है. इस नंबर पर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं राज्य स्तर पर अलग अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की जांच टीम बनाई गई है, जो लगातार जिले में हो रही धान खरीदी की मानिटरिंग करेंगे. वहीं विभागीय मंत्री की ओर से निर्देशित किया गया है कि राज्य स्तरीय दल आबंटित जिलों में खरीदी के दौरान कम से कम तीन बार भ्रमण करेंगे. साथ ही शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी और की गई कार्रवाई के संबंध में अवगत भी कराया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Dhan Kharidi: किसानों के लिए खुशखबरी, इतने घंटे के अंदर मिल जाएंगे धान के पूरे पैसे