CG Dhan Kharidi 2024: धान खरीदी से पहले किसानों ने सुनाई अपनी समस्याएं, गर्मी के पैदावार को लेकर कह दी बड़ी बात

CG Dhan Kharidi 2024: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर तैयारयां लगभग पूरी हो गई है. प्रदेश में 14 नवंबर से धान की खरीदी शुरू हो जाएगी. लेकिन इससे पहले गोरेला पेंड्रा मरवाही किसानों ने अपनी समस्याएं सामने रखी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Dhan Kharidi 2024: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर तैयारयां लगभग पूरी हो गई है. प्रदेश में 14 नवंबर से धान की खरीदी शुरू हो जाएगी. लेकिन इससे पहले गोरेला पेंड्रा मरवाही किसानों ने अपनी समस्याएं सामने रखी हैं. किसानों की चिंता है कि क्या उनकी उपज 31,00 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक पाएगी.

राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करेगी और 3100 रुपये प्रति का क्विंटल का भुगतान करेगी. 

Advertisement

इस बीच किसानों का कहना है कि सरकार धान खरीदी मूल्य की घोषणा तो कर देती है, लेकिन जब धान खरीदी की बारी आती है तो उनको नियमों-मापदंडो में बांध दिया जाता है. 

Advertisement

एक किसान अखिलेश नामदेव का कहना है कि उनके उत्पादन की खरीदी का पैमाना बता कर उनके धान को लेने में नानुकूर किया जाता है. कभी नमी है,  कभी पाखड़ है,  कभी सूखती के नाम पर उनके धान को खरीदा नहीं जाता. 
वहीं कुछ किसानों का मानना है कि गर्मी में पैदा की गई धान की फसल को नहीं खरीदा जाता, जबकि छत्तीसगढ़ को धान का प्रमुख फसल उत्पादन प्रदेश माना गया है. उन्होंने पूछा कि फिर गर्मी के उत्पादित धान और बारिश के उत्पादित धान की फसल पर अंतर क्यों?  उनकी सभी तरह के धान, चाहे वो गर्मी का पैदावार हो या बारिश का सबकी खरीदी होनी चाहिए. 

Advertisement

धान के अवैध परिवहन को लेकर चेकिंग

प्रशासन की ओर से अवैध धान के परिवहन को लेकर लगातार चेकिंग शुरू कर दी गई है. इसी के तहत चेकिंग के दौरान बेमेतरा जिला प्रशासन ने धान से भरे दो ट्रक को रोक कर पूछताछ की तो वाहन चालक के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने दोनों पर कार्रवाई की. यह वाहन मध्य प्रदेश के सिहोरा से छत्तीसगढ़ के चरोदा आ रहा था, लेकिन धान को चरोदा के बजाय जिले के बेरला में स्थित धनलक्ष्मी राइस मिल ले जाया जा रहा था. फिलहाल दोनों ट्रकों में 60 टन धान भरा हुआ है. 

ये भी पढ़ें- महिला बार-बार लगाती रही गुहार... युवक बनाता रहा वीडियो, पखांजूर में क्या हुआ?

Topics mentioned in this article