नाबालिग प्रेमिका का किया मर्डर, फिर सागौन के पत्तों से ढक दी लाश, क्यों बेरहम बना आशिक?

CG CRIME: प्यार में मिले धोखे से नाराज युवक ने नाबालिग प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, पहले किया जबरदस्ती बलात्कार और फिर डंडे से पीटकर कर दी हत्या…

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG CRIME: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मुरतोंडा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में 3 दिसंबर को मिली अज्ञात युवती की लाश के मामले में सुकमा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक मृतिका का प्रेमी था और प्यार में धोखा मिलने की वजह से नाराज था. प्लानिंग के तहत युवती को कृषि विज्ञान केन्द्र के पास बुलाया और मौत के घाट उतार दिया. पहले युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और फिर डंडे से पीट पीटकर हत्या कर शव को सागौन के पत्ते से ढक दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया गया.

सुकमा पुलिस को 3 दिसंबर को कृषि विज्ञान केंद्र के खाली पड़े बाउण्ड्रीवाल में एक नग्न अवस्था में युवती की सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना मिली. मुरतोंडा निवासी मुकाराम नाग की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली प्रभारी शिवानंद तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई. युवती की लाश सड़ चुकी थी और सिर धड़ से अलग होने की वजह से पुलिस को युवती की पहचान करने में परेशानी हो रही थी.

ऐसे हुआ खुलासा 

पुलिस ने थाना एवं सीमावर्ती जिलों के गुम इंसान की पतासाजी करना शुरू किया. साथ ही साइबर सेल सुकमा और थाना सुकमा पुलिस द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया. जिसके आधार पर मृत महिला की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने युवती के कॉल डिटेल खंगाले जिसमें चिंगावरम का रहने वाला मुख्य संदेही मनोज मंडावी के साथ संबंध होना उजागर हुआ. शक के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें युवक ने जुर्म कबूल लिया.

दोनों के कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा...

सुकमा एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि हत्या करने की नियत से 9 नवंबर की शाम करीब 6 बजे युवती को कृषि विज्ञान केन्द्र मुरतोंडा ले गया. यहां जबरदस्ती बलात्कार किया और डंडे से पीटकर हत्या कर दी. युवती की पहचान होने के बाद कॉल डिटेल खंगाले गए जिसमें चिंगावरम निवासी मनोज मंडावी मृतिका के संपर्क में होने की जानकारी मिली. आरोपी युवक का भी कॉल डिटेल निकाला गया. साथ ही दोनों के मोबाइल लोकेशन भी साथ पाए गए. इस आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया.

Advertisement

इस कार्यवाही में थाना सुकमा के स्टाफ उप निरीक्षक चंद्रपाल कंवर, जगतपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकुमार पटेल, सागर निषाद, प्रधान आरक्षक जयपाल सिंह, धनराज टेकाम, संजय नेताम सोड़ी एड़मा, आरक्षक विनोद गोंड छोटेलाल मधुकर, महिला आरक्षक संतोषी नेताम, गीतिका वर्मा एवं सायबर सेल से आरक्षक नेमपाल दिवाकर का योगदान रहा है.

ये भी पढ़ें :- ED Raid: एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, कोंटा विधायक कवासी लखमा के बेटे के घर छापा

Advertisement
Topics mentioned in this article