Manendragarh Rape Case: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (MCB) जिले में हैवानियत की झकझोर देने वाली वारदात हुई है. यहां तीन शिक्षकों पर एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है.
मामला, जनकपुर थाना का है, जहां दुष्कर्म करने के मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नाबालिग छात्रा के साथ तीन शिक्षकों ने एक वनकर्मी के सहयोग से रेप किया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता नाबालिग किराए के रुम में रहकर पढाई करती थी. 15 नवम्बर दोपहर 12 बजे पढ़ाई में सहयोग करने की बात कहकर शिक्षक रावेन्द्र कुशवाहा अपनी कार में बैठाकर कुशल सिंह परिहार के जनकपुर स्थित घर ले गए. इस दौरान कुशल सिंह परिहार के घर में उनकी पत्नी नहीं थी. घर में कुशल सिंह परिहार और अशोक कुशवाहा मौजूद थे. उन्होंने दरवाजा को अंदर से बंद कर दिया और रावेन्द्र कुशवाहा, कुशल सिंह परिहार, अशोक कुशवाहा के बेडरूम में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया.
दुकान में सामान लेने गई थी पीड़िता
22 नवम्बर की शाम करीब 5 बजे पीड़िता जब दुकान में सामान लेने जा रही थी, तब कुशल सिंह परिहार बस स्टैण्ड के पास मिला और अपने मोटर साइकिल में बैठाकर फारेस्ट वाले के किराए के रुम में लेकर गए. इस दौरान भी कुशल सिंह परिहार, अशोक कुशवाहा, रावेन्द्र कुशवाहा ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 70(2), 49, 351, (2), बीएनएस व 6, 17 पॉक्सो एक्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी जानकारी एसपी चंद्रमोहन सिंह को दी गई जिसके बाद विवेचना के दौरान पीडिता और पीडिता के परिजनों के साथ थाना में महिला प्रधान आरक्षक प्रियंका पाण्डेय से बयान कराया गया. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि 15 नवम्बर 2024 को कुशल सिंह परिहार, अशोक कुशवाहा, रावेन्द्र कुशवाहा के द्वारा दुष्कर्म किया गया और 22 नवम्बर 2024 की शाम पीड़िता को फॉरेस्ट स्टाफ के रूम में ले जाकर कुशल सिंह परिहार, अशोक सिंह ने बलात्कार किया.
पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अलेक्सियुस टोप्पो के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जनकपुर, निरीक्षक दीपेश सैनी और पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल और नेक्सा का ऐक्सल 06 गवाहों के समक्ष जब्त कर लिया गया. आरोपी कुशल सिंह परिहार, अशोक कुशवाहा, रावेन्द्र कुशवाहा और बनवारी सिंह को गिरफ्तार कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें- सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो... इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना